गुमला : – गुमला उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी के निर्देशानुसार आज शुक्रवार को गुमला जिले के चैनपुर एवं बिशुनपुर प्रखंड अंतर्गत अवैध बॉक्साइट खनन के विरुद्ध व्यापक छापामारी अभियान चलाया गया। यह कार्रवाई जिला खनन पदाधिकारी एवं प्रशिक्षु भारतीय वन सेवा (IFS) पदाधिकारी आदर्श शरण के नेतृत्व में की गई।
छापामारी के दौरान लोहरदगा वन प्रमंडल क्षेत्र अंतर्गत चैनपुर प्रखंड के लुपुंगपट, अंबाकोना, बीजापाट यह तथा गुमला वन प्रमंडल क्षेत्र अंतर्गत बिशुनपुर प्रखंड के चौरापाट, नवाटोली, कुजाम, बारपाट और लोडापाट क्षेत्रों में अवैध खनन की जांच की गई। जांच के क्रम में कई ऐसे व्यक्तियों की पहचान की गई जो अवैध खनन गतिविधियों में संलिप्त पाए गए हैं। इनके विरुद्ध विधिसम्मत कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई है।
उपायुक्त के निर्देशानुसार जिले में किसी भी प्रकार के अवैध खनन को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा तथा ऐसी गतिविधियों में संलिप्त पाए जाने पर दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।
इस छापामारी अभियान में पुलिस बल एवं वन प्रमंडल के पदाधिकारीगण भी मौके पर उपस्थित रहे।
न्यूज़ – गणपत लाल चौरसिया
Powered by myUpchar
Powered by myUpchar
Powered by myUpchar
Powered by myUpchar
Powered by myUpchar