गुमला :- गुमला परियोजना निदेशक, ITDA रीना हांसदा ने डुमरी प्रखंड अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्र , दाबु ,आंगनबाड़ी केंद्र,कांजी एवं कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय,डुमरी के जीर्णोद्धार कार्य का निरीक्षण किया , उक्त आंगनबाड़ी केंद्रों का जीर्णोद्धार कार्य PMAAGY 2024-2025 योजना मद के तहत किया गया।
इस निरीक्षण के क्रम में आंगनबाड़ी केंद्रों में उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं पर विशेष ध्यान दिया गया। निरीक्षण के क्रम में पाए गए त्रुटियों हेतु संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश दिया गया। इसके पश्चात कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, डुमरी का निरीक्षण किया गया और वहां विद्यालय के जीर्णोद्धार कार्य की जानकारी ली गई , इस क्रम में उन्होंने विद्यालय में उपस्थित छात्राओं से भी बातचीत की। विद्यालय भवन में उपलब्ध बुनियादी सुविधाओं को और बेहतर बनाया गया जिससे कि बालिकाओं को किसी प्रकार की समस्या ना हो।
न्यूज़ – गणपत लाल चौरसिया