गुमला – गुमला जिला अंतर्गत स्थित नेशनल हाईवे 23 पर स्थित खोरा पतराटोली ग्राम के पास शनिवार के रात्रि लगभग 8 बजे रांची के तरफ से आ रहें लाइन कंटेनर गाड़ी और लगन चढ़ाकर उक्त समारोह से वापस लौट रहे पिकअप वैन (गाड़ी) से सीधी भिड़ंत (टक्कर) हो जाने के फलस्वरूप एक व्यक्ति गुमला प्रखण्ड स्थित झरगांव ग्राम निवासी जगमोहन गोप की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई , जबकि दूसरे व्यक्ति लोहरदगा जिला अंतर्गत स्थित सेन्हा थाना क्षेत्र के निवासी लालवीर यादव बताया जा रहा हैं , (लोग किस – किस गांव के रहने वाले हैं जिसकी पुष्टि नहीं हो पाई है) उक्त सड़क दुघर्टना में लगभग एक दर्जन लोगों के घायल होने की बात बताई जा रही हैं , जिसमें , सतनारायण उरांव , जितेंद्र गोप , फागु गोप संजय गोप , सहदेव गोप , ठाकुर उरांव , सहित कई अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं जिसमें कई लोगों को गंभीर स्थिति को देखते हुए रांची रिम्स भी रेफर कर दिया गया है , बताया जा रहा हैं की लालवीर यादव की स्थिति गंभीर होते देख , गुमला सदर अस्पताल के डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिये रांची रिम्स रेफर किया गया था , जिसकी मौत रांची रिम्स ले जाते वक्त रास्ते में ही हो गई , और कई अन्य गंभीर लोगों को भी रांची रिम्स रेफर किया गया है ।
उक्त सड़क दुघर्टना की सूचना मिलने ही गुमला सदर थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुयें , उक्त दोनों मृतक व्यक्तियों के शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु गुमला सदर अस्पताल स्थित शवगृह में रखवाया गया और आज शनिवार को पोस्टमार्टम के बाद उक्त दोनों शवों को पोस्टमार्टम के बाद उनके परिजनों को सौंप दिया गया हैं।
न्यूज़ – गणपत लाल चौरसिया
Powered by myUpchar
Powered by myUpchar
Powered by myUpchar
Powered by myUpchar
Powered by myUpchar
Powered by myUpchar
Powered by myUpchar
Powered by myUpchar
Powered by myUpchar
Powered by myUpchar