KCC, PMEGP, PMFME, SHG आदि संबंधित विभिन्न योजनाओं की हुई समीक्षा, उप विकास आयुक्त ने दिए आवश्यक निर्देश
गुमला : – गुमला जिला अंतर्गत संचालित विभिन्न सरकारी बैंकिंग योजनाओं की प्रगति की समीक्षा हेतु आज उप विकास आयुक्त दिलेश्वर महतो की अध्यक्षता में बैंकर्स के साथ एक महत्वपूर्ण समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्य रूप से अग्रणी जिला प्रबंधक (LDM) गुमला, JSLPS के प्रतिनिधि, जिला उद्यमी समन्वयक सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी एवं बैंक कर्मी उपस्थित रहे।
बैठक में उप विकास आयुक्त ने किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) लोन, स्वयं सहायता समूह SHG), प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (PMEGP) और प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना (PMFME) के क्रियान्वयन की विस्तृत समीक्षा की तथा योजनाओं के सुचारू संचालन हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
बैठक के दौरान उप विकास आयुक्त ने विशेष रूप से किसान क्रेडिट कार्ड (के०सी०सी) योजना की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि जिनलोगों का अबतक के०वाई०सी नहीं हुआ है यथाशीघ्र उनका के०वाई०सी कराने हेतु निर्देश दिया गया। ताकि किसान समय पर ऋण सुविधा का लाभ उठा सकें।
बैठक में (KCC) लोन, स्वयं सहायता समूह (SHG), प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (PMEGP) और प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना (PMFME) सभी पेंडिंग आवेदनों को निष्पादन करने तथा लक्ष्य के अनुरूप कार्य करने का निर्देश दिया गया।
इसके अतिरिक्त, उप विकास आयुक्त द्वारा पशुपालन, कृषि, उद्यान और मत्स्य, विभाग की योजनाओं की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।
इस बैठक में जिला कृषि पदाधिकारी, जिला पशुपालन पदाधिकारी, जिला उद्ययान पदाधिकारी,LDM, DPM JSLPS तथा सभी बैंक के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
न्यूज़ – गणपत लाल चौरसिया