गुमला – गुमला उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी के निर्देश अनुरूप जिले के उच्च विद्यालयों के छात्र छात्राओं को मादक द्रव्यों के दुरुपयोग को रोकने संबंधी जागरूकता के लिए कक्षा 9 से 12 संचालित सभी सरकारी, अल्पसंख्यक एवं अन्य श्रेणी के विद्यालय में झारखंड शिक्षा परियोजना गुमला द्वारा एक सप्ताह के लिए “एक युद्ध नशे के विरुद्ध” जागरूकता अभियान संचालित कराया जा रहा है । इस गतिविधि अंतर्गत स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के सचिव के निर्देशानुसार स्कूलों में प्रधानाध्यापक सहित वरीय शिक्षकों एवं अध्ययनरत छात्र छात्राओं को सम्मिलित करते हुए प्रहरी क्लब का गठन किया जाना है।
गिफ्ट ऑफ एजुकेशन के सहायक नोडल पदाधिकारी दिलदार सिंह द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि दिनांक 22 से 26 अप्रैल 2025 तक आयोजित इस जागरूकता अभियान अंतर्गत सभी विद्यालय में मंगलवार 22 अप्रैल को प्रातःकालीन सभा में नशे से दूर रहने हेतु शपथ ग्रहण सहित प्रहरी क्लब का गठन कराया जाएगा । बुधवार 23 अप्रैल को नशा मुक्त जीवन और ड्रग्स से इंकार संबंधी विषयों पर क्विज, कविता आदि प्रतियोगिता आयोजित होगी । गुरुवार 24 अप्रैल को नशा मुक्त बचपन, स्वस्थ बचपन तथा नशा मुक्त समाज जैसे विषयों पर स्लोगन, चित्रांकन एवं पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित होगी । शुक्रवार 25 अप्रैल को सभी विद्यालय में नशे के दुष्परिणाम विषय पर भाषण प्रतियोगिता एवं विशेष व्याख्यान का आयोजन कराया जाएगा । शनिवार 26 अप्रैल को सभी विद्यालय पोस्टर बैनर के साथ पोषक क्षेत्र में साइकल रैली एवं प्रभात फेरी के माध्यम से अभिभावकों को जागरूक करेंगे तथा उसी दिन विद्यालय में पुरस्कार वितरण किया जाएगा।
प्रहरी क्लब के सदस्य विद्यालय परिसर के आस पास मादक द्रव्य क्रय विक्रय की निगरानी करने के साथ साथ सभी विद्यार्थियों की काउंसिलिंग का भी कार्य करेंगे । जिला शिक्षा पदाधिकारी कविता खलखो द्वारा बताया गया कि बच्चों को नशे तथा मादक द्रव्यों से बचाने में शिक्षकों सहित अभिभावकों की महत्वपूर्ण भूमिका है । नशे के उपयोग से मस्तिष्क एवं शरीर पर प्रभाव सहित परिवार, समाज और शिक्षा पर भी दुष्परिणाम होते हैं । उनके द्वारा बच्चों को नशे और मादक द्रव्यों से बचाने हेतु प्रेरक कहानियां सहित खेल, योग, संगीत आदि से जोड़ते हुए सकारात्मक जीवन शैली एवं आत्मविश्वास के विकास को आवश्यक बताया है । उनके द्वारा सभी जन समुदाय से अपील की गई है कि मादक द्रव्य के क्रय विक्रय संबंधी किसी भी जानकारी को तत्काल विद्यालय प्रधान सहित स्थानीय थाना, बीडीओ, एसडीओ आदि को उपलब्ध कराएं ।
न्यूज़ – गणपत लाल चौरसिया
Powered by myUpchar
Powered by myUpchar
Powered by myUpchar
Powered by myUpchar
Powered by myUpchar
Powered by myUpchar
Powered by myUpchar