गुमला | 23 अप्रैल 2025 — गुमला जिले के भरनो प्रखंड स्थित डुड़िया गांव में सरहुल पर्व की तैयारियों के बीच एक हृदयविदारक हादसा हुआ। सरना पूजा स्थल पर अचानक वज्रपात होने से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से झुलस गया। दोनों युवक बारिश से बचने के लिए कुसुम पेड़ के नीचे खड़े थे।
सरहुल की तैयारी में छाया मातम, 25 वर्षीय युवक की मौके पर मौत
घटना करंजथाना पंचायत के डुड़िया गांव की है, जहां सरना पूजा स्थल पर सरहुल त्यौहार की तैयारी की जा रही थी। इसी दौरान हल्की बारिश शुरू हुई और तभी अचानक आकाशीय बिजली गिर गई। इस वज्रपात की चपेट में 25 वर्षीय ठाकुर उरांव की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 28 वर्षीय सोमेश्वर उरांव गंभीर रूप से झुलस गया।
स्थानीय लोगों द्वारा दोनों को तत्काल भरनो उपस्वास्थ्य केंद्र लाया गया। चिकित्सकों ने ठाकुर उरांव को मृत घोषित कर दिया, जबकि सोमेश्वर का इलाज जारी है।
पुलिस ने शुरू की कार्रवाई, पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा गया
हादसे की सूचना मिलते ही भरनो थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर गुमला सदर अस्पताल के पोस्टमार्टम हाउस भेजा गया। 24 अप्रैल को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।
स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार, सरहुल पर्व से ठीक पहले हुए इस हादसे ने पूरे गांव में मातम का माहौल बना दिया है।
“सरना स्थल पर इस तरह की अनहोनी पहली बार हुई है, गांव का हर व्यक्ति शोकाकुल है,” — एक ग्रामीण ने बताया।
न्यूज़ – गणपत लाल चौरसिया