पुलिस उक्त दोहरे हत्याकांड की गहराई से छानबीन और पुछताछ शुरू कर दी हैं
पोस्टमार्टम के बाद उक्त शव को उसके परिजनों को सौंप दिया गया हैं
गुमला – गुमला जिला अंतर्गत स्थित कामडारा थाना क्षेत्र के कारीचुंवा ग्राम में रविवार को लगभग 2:30 से 3:00 बजे के आसपास , बेखौफ सिरफिरा भतीजा प्रदीप कुल्लू ने अपने सगे चाचा 45 वर्षीय खदियस कुल्लू और 42 वर्षीय चाची सीबीयस कुल्लू के घर के समक्ष महिला मण्डल की बैठक चल रही थी इसी क्रम में सिरफिरा भतीजा प्रदीप कुल्लू बेखौफ होकर और अपने हांथ में तेज धारदार टांगी लेकर पहुंचा और महिला मण्डल की भरी सभा में अपने चाचा खदीयस कूल्लू और चाची सीबीयस कुल्लू पर टांगी से लगातार वर पर वर करता चला गया और चाचा खदीयस कूल्लू और चाची सीबीयस कुल्लू पर ताबड़तोड़ वार कर उक्त दंपति को मौत के घाट उतार दिया, और , उक्त डबल (दोहरे) हत्याकांड को अंजाम देने के बावजूद प्रदीप कुल्लू बेखौफ हिम्मत दिखाते हुए, वह पुलिस के आने का इंतजार करता रहा और अपने गांव एवं उक्त घटनास्थल से भाग नहीं , महिला मण्डल की बैठक में उपस्थित ग्रामीणों ने बताया की प्रदीप कुल्लू और उसके चाचा खदीयस कूल्लू और चाची सीबीयस कुल्लू से भूमि विवाद चल रहा था, और इसी आक्रोश में आकर प्रदीप कुल्लू बेखौफ होकर उक्त महिला मण्डल की भरी सभा में पहूंचकर उक्त दोहरे हत्याकांड को अंजाम देकर अपने गांव एवं घटनास्थल पर घूमता-फिरता रहा, ग्रामीणों ने यह भी बताया की उक्त हत्याकांड को अंजाम देते वक्त बैठक में उपस्थित कई लोगों के कपड़ों पर खून के छिटे भी पड़े थे, बाद में उक्त महिला मंडल की बैठक में एकाएक भगदड़ मच गई , लोग इधर-उधर भागने लगे और मोबाइल से मृतक की बेटी संगीता कुल्लू जो अपनी ससुराल पालकोट थाना क्षेत्र स्थित दमकारा ग्राम में थी , को उक्त घटना की जानकारी दी गई , तब मृतक की बेटी संगीता कुल्लू ने अपने माता-पिता के दोहरे हत्याकांड को अंजाम देने वाले अभियुक्त प्रदीप कुल्लू द्वारा हत्या करने की बात कामडारा थाना पुलिस को दी गई, उक्त सूचना मिलते ही कामडारा थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुयें अपने उच्च पदाधिकारी गुमला पुलिस अधीक्षक ( गुमला पुलिस कप्तान शंभू कुमार सिंह ) महोदय को दिया गया और उसके दिशा निर्देश का पालन करते हुए एक छापामारी दाल का गठन किया गया और घटनास्थल पर प्रस्थान किया गया, जहां पहूंचकर सर्वप्रथम दोहरे हत्याकांड के अभियुक्त प्रदीप कुल्लू को विधिवत गिरफ्तार कर, उक्त घटनास्थल पर पहुंचकर गहराई से पूछताछ और छानबीन शुरू करते हुए उक्त शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु गुमला सदर अस्पताल स्थित पोस्टमार्टम हाउस भेजवाया गया जहां पोस्टमार्टम के बाद उक्त शव को उसके परिजनों को सौंप दिया गया हैं।