21.1 C
Ranchi
Monday, April 28, 2025
Advertisement
HomeLocal NewsHazaribaghबरही प्रखंड कांग्रेस की बैठक आयोजित, संगठन को मजबूत बनाने पर दिया...

बरही प्रखंड कांग्रेस की बैठक आयोजित, संगठन को मजबूत बनाने पर दिया गया जोर

बरही | 26 अप्रैल 2025 — प्रदेश और जिला कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार, संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए शनिवार को बरही प्रखंड कांग्रेस कमेटी की एक दिवसीय बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता अब्दुल मनान वारसी ने की, जबकि मुख्य अतिथि और पर्यवेक्षक के रूप में डॉ. प्रकाश कुमार उपस्थित रहे।


बैठक में वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं की रही भागीदारी

इस अहम बैठक में बरही क्षेत्र के कई वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और कार्यक्रम की गरिमा को बढ़ाया। प्रमुख रूप से वरिष्ठ नेता तोकन रविदास, डॉ. निजाम उद्दीन, ओबीसी जिला अध्यक्ष दीपक गुप्ता, राजू चौरसिया, विष्णुधारी महतो, बबलू साव, जितेंद्र गिरी, संतोष रजवार, प्रकाश विश्वकर्मा, अशोक सिंह, अब्दुल कयूम, मोहम्मद गुलजार, मनोज पासवान, छोटी भुइंया, मोहम्मद जमीरउद्दीन, विनोद यादव, सुनील केसरी, छोटन ठाकुर, रवि सिंह, मोहम्मद तैयब, प्रकाश रविदास, मुकेश पासवान, मनोज यादव, संतोष रजक, मोहम्मद रिजवान, पंकज पासवान, गुलजार अहमद और मोहम्मद तौकीर आदि उपस्थित रहे।


बैठक का उद्देश्य और प्रमुख निर्देश

बैठक का मुख्य उद्देश्य संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत करना और कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा का संचार करना था। इस दौरान सभी कार्यकर्ताओं को संगठनात्मक जिम्मेदारियों को गंभीरता से निभाने और आगामी कार्यक्रमों के लिए सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया गया।

मुख्य अतिथि डॉ. प्रकाश कुमार ने अपने संबोधन में संगठनात्मक एकता और सक्रियता को समय की जरूरत बताते हुए सभी कार्यकर्ताओं से निष्ठा के साथ कार्य करने का आग्रह किया।

News – Vijay Chaudhary

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments