गुमला, 2 मई 2025 — गुमला जिला प्रशासन ने स्थापना शाखा के दो समर्पित अधिकारियों, योगेंद्र गोप और फुलजेंस कुजूर, के सेवानिवृत्ति के अवसर पर बुधवार को एक गरिमामय विदाई-सह-सम्मान समारोह का आयोजन किया। कार्यक्रम का आयोजन उपायुक्त सभागार भवन में शाम 4:30 बजे हुआ, जिसमें प्रशासनिक अधिकारियों से लेकर कर्मचारियों तक, सभी ने भावभीनी उपस्थिति दर्ज की।
सम्मान और कृतज्ञता का मिला भाव
कार्यक्रम की अध्यक्षता उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने की। उन्होंने अपने संबोधन में दोनों अधिकारियों की ईमानदारी, निष्ठा और कर्तव्यपरायणता की सराहना करते हुए कहा, “सेवा काल में इन्होंने जिस समर्पण के साथ कार्य किया, वह प्रशासन के लिए प्रेरणा है।”
अपर समाहर्ता, सदर SDO समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी और कर्मचारी भी इस अवसर पर उपस्थित रहे और उन्होंने अपने-अपने अनुभव साझा करते हुए दोनों सेवानिवृत्त अधिकारियों को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।
भावनाओं से भरा विदाई क्षण
समारोह के दौरान दोनों अधिकारियों के सहकर्मियों ने उनके साथ बिताए पलों को याद करते हुए स्मृतियों की श्रृंखला साझा की। कई लोगों की आंखें नम हो गईं जब इन सेवाकालीन साथियों को औपचारिक विदाई दी गई।
कार्यक्रम का माहौल पूरी तरह सम्मान और आत्मीयता से भरा रहा। वक्ताओं ने इस बात पर बल दिया कि संस्थानों की मजबूती में कर्मियों की भूमिका सबसे अहम होती है, और आज की पीढ़ी को इनसे सीख लेनी चाहिए।
न्यूज़ – गणपत लाल चौरसिया