शिक्षकों को समय पर मिलेगी सेवानिवृत्ति से संबंधित सभी लाभ
गुमला – गुमला जिले के सेवानिवृत होने वाले शिक्षकों को प्रतिमाह सेवानिवृति के साथ ही तत्काल सभी पावनों का भुगतान किया जा रहा है । इसी क्रम में अप्रैल 2025 में सेवानिवृत होने वाले नॉर्बेता बाड़ा मध्य विद्यालय नंदावल चैनपुर तथा सरिता ज्योति कुजूर उत्क्रमित मध्य विद्यालय लिटिआटोली गुमला 2 को जिला शिक्षा अधीक्षक नूर आलम खां द्वारा ग्रुप बीमा और अर्जित अवकाश सहित भविष्यनिधि, पेंशन और अन्य अनुमान्य लाभ उपलब्ध कराए गए । उनके द्वारा बताया गया कि सेवानिवृत होने वाले शिक्षकों को अपने सेवानिवृति लाभ के लिए इधर उधर नहीं दौड़ना पड़ेगा तथा उनके द्वारा ऐसे शिक्षकों को कुछ माह पूर्व ही पहचान कर भुगतान से संबंधित सभी कार्य पहले ही पूर्ण कर लिए जा रहे हैं , जिससे संबंधित शिक्षक बिना परेशानी के सेवानिवृति के साथ ही सम्मान के साथ सभी लाभ प्राप्त कर सकें। उनके द्वारा बताया गया कि प्रत्येक माह इस तरह के आयोजन किए जा रहे हैं ।
न्यूज – गनपत लाल चौरसिया