30.1 C
Ranchi
Tuesday, May 6, 2025
Advertisement
HomeLocal NewsGumlaगुमला हाट में दिखी महिला स्वावलंबन की मिसाल, रक्षा मंत्रालय के संयुक्त...

गुमला हाट में दिखी महिला स्वावलंबन की मिसाल, रक्षा मंत्रालय के संयुक्त सचिव ने की उज्जना-बिज्जना योजना की सराहना

गुमला, 6 मई 2025 — गुमला जिला प्रशासन द्वारा महिला स्वंय सहायता समूहों और कृषक उत्पादक संगठनों को एकीकृत बाजार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से चलाई जा रही ‘उज्जना-बिज्जना योजना’ की प्रशंसा करते हुए रक्षा मंत्रालय के संयुक्त सचिव एवं केंद्रीय प्रभारी अधिकारी श्री अमित सतीजा (आईएएस) ने सोमवार को समाहरणालय परिसर स्थित नव-निर्मित गुमला हाट का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने हाट में विक्रय हेतु प्रदर्शित उत्पादों की गुणवत्ता, प्रदर्शन शैली और विपणन व्यवस्था को सराहा।

अपने दो दिवसीय गुमला दौरे के तहत सतीजा ने गुमला हाट में लगाई गई स्टॉलों पर रागी लड्डू, रागी बीज, सरसों तेल, अचार, मांदर, लाह की चूड़ियाँ और जामुन बीज जैसे स्थानीय और पारंपरिक उत्पादों का अवलोकन किया। उन्होंने कहा कि “इस तरह की पहलें न केवल महिला उद्यमिता को बढ़ावा देती हैं, बल्कि स्थानीय संसाधनों के संरक्षण और पोषण सुरक्षा में भी अहम भूमिका निभाती हैं।”

गुमला हाट का संचालन मुख्य रूप से रायडीह एग्री फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड की करीब 10 दीदियों द्वारा किया जा रहा है। दीदियों के अनुसार, इस हाट में जिले के 13 से अधिक SHG और FPO से जुड़े समूहों द्वारा तैयार किए गए 40 से ज्यादा उत्पाद विक्रय हेतु उपलब्ध हैं। बीते तीन दिनों में यहां 50 हजार रुपये से अधिक की बिक्री हो चुकी है, जिसे उन्होंने आत्मनिर्भरता की दिशा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि बताया।

संयुक्त सचिव सतीजा ने विशेष रूप से उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी की पहल की प्रशंसा की और कहा, “‘उज्जना-बिज्जना’ अभियान ग्रामीण महिलाओं को न केवल आर्थिक रूप से सशक्त बना रहा है, बल्कि उन्हें बाजार तक सीधा संपर्क भी प्रदान कर रहा है।” उन्होंने जिलेवासियों से आग्रह किया कि वे गुमला हाट में आकर स्थानीय उत्पादों की खरीदारी करें और महिला उद्यमियों के प्रयासों को समर्थन दें।

निरीक्षण के अवसर पर उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी, उप विकास आयुक्त, परियोजना निदेशक ITDA, जिला योजना पदाधिकारी सहित प्रशासन के कई अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।

न्यूज़ – गणपत लाल चौरसिया 

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments