ला पर्यटन संवर्धन समिति की बैठक संपन्न…
—————————————-
● अधिसूचित पर्यटक स्थलों पर बहाल की जाने वाली मूलभूत सुविधाओं पर हुआ विचार-विमर्श…
—————————————-
● जिले के अधिसूचित पर्यटन स्थल को नियमानुसार अपग्रेड करने पर विचार-विमर्श…
—————————————-
● लंबित कार्यों को जल्द से जल्द पूर्ण करने का दिया गया निर्देश…
—————————————-
● विभिन्न पर्यटक स्थलों को अधिसूचित कराने पर भी हुई चर्चा, जिला स्तर से प्रस्ताव अनुमोदन के पश्चात विभाग को भेजने का निर्देश…
—————————————-
गिरिडीह : उपायुक्त-सह-अध्यक्ष, जिला पर्यटन संवर्धन परिषद के नमन प्रियेश लकड़ा की अध्यक्षता में मंगलवार को जिला पर्यटन संवर्धन परिषद (समिति) के शासी निकाय की बैठक हुई, जिसमें अधिसूचित पर्यटन स्थलों के विकास हेतु योजनाओं का चयन एवं क्रियान्वित की समीक्षा तथा नए पर्यटन स्थलों का चयन से संबंधित समीक्षा कर कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
बैठक में जिला खेल पदाधिकारी अर्जुन बारला ने बताया कि गिरिडीह जिले में विभिन्न श्रेणी में कुल 43 पर्यटक स्थल अधिसूचित है। सभी अधिसूचित पर्यटन स्थलों पर मुलभूत सुविधाएं यथा-साइनेज, डस्टबिन, सीटिंग बेंच एंड और ड्रिंकिंग वाटर अधिष्ठान जिले के विभिन्न अधिसूचित पर्यटन स्थलों पर आवश्यकतानुसार सोलर लाइट की व्यवस्था/अधिष्ठापन समेत अन्य से संबंधित प्रस्ताव को क्रमवार समिति के समक्ष रखा गया।
गिरिडीह जिले के लोकसभा क्षेत्र के संसद के जनप्रतिनिधि, सभी विधानसभा क्षेत्र के विधायक एवं जनप्रतिनिधियों, जिला परिषद् सदस्यों द्वारा अपने क्षेत्र अंतर्गत नये पर्यटन स्थल को अधिसूचित करने के संबंध में विचार-विमर्श करते हुए सर्वसम्मति से प्रस्ताव को जिला स्तर से अनुमोदित कराते हुए विभाग को भेजने का निर्णय लिया गया। साथ ही जमुआ प्रखंड अंतर्गत D श्रेणी में अधिसूचित पर्यटन स्थल ‘लंगटाबाबा समाधि स्थल” को C श्रेणी अपग्रेड करने का प्रस्ताव दिया गया, जिससे जिले के पर्यटकस्थलों का विकास किया जा सके।
बैठक में डुमरी विधानसभा क्षेत्र के विधायक जयराम महतो, बगोदर विधानसभा क्षेत्र के विधायक नागेंद्र महतो, जमुआ विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ. मंजू देवी, वन प्रमंडल पदाधिकारी, सभी अनुमंडल पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता, एनआरईपी, कार्यपालक अभियंता, ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल, कार्यपालक अभियंता, भवन प्रमंडल, सभी संबंधित जिला पर्यटन संवर्धन परिषद के सदस्य, जिला खेल कार्यालय से जिला पर्यटन विशेषज्ञ एवं सभी कर्मचारी समेत अन्य संबंधित कर्मी उपस्थित थे।