गुमला – : गुमला जिला अंतर्गत स्थित सिसई प्रखंड के ग्राम सकरोली, महुवाडीपा निवासी एवं स्थानीय बेसिक ट्रेनिंग डे बोर्डिंग प्रशिक्षण केंद्र, महुवाडीपा में प्रशिक्षित साकेत मिंज ने खेलो इंडिया यूथ गेम्स – बिहार 2025 में झारखंड राज्य का प्रतिनिधित्व करते हुए U-18 बालक वर्ग की 200 मीटर दौड़ में 21.54 सेकंड का उत्कृष्ट प्रदर्शन कर स्वर्ण पदक अर्जित किया है।
यह उपलब्धि न केवल साकेत की कड़ी मेहनत और लगन का परिणाम है, बल्कि पूरे गुमला जिले एवं झारखंड राज्य के लिए गर्व का विषय है। ग्रामीण पृष्ठभूमि से आने वाले साकेत की माता खेती कर अपने परिवार का भरण-पोषण करती हैं। विषम परिस्थितियों के बावजूद, साकेत ने पांच वर्षों तक महुवाडीपा प्रशिक्षण केंद्र में नियमित अभ्यास कर उत्कृष्टता हासिल की। उनकी प्रतिभा को मान्यता देते हुए वर्ष 2022 में स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (SAI), रांची में उनका चयन हुआ।
साकेत की यह उपलब्धि अन्य नवोदित खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत है।
न्यूज़ – गणपत लाल चौरसिया