पोस्टमार्टम के बाद उक्त शव को उसके परिजनों को सौंप दिया गया हैं
गुमला – गुमला जिला अंतर्गत स्थित सिसई थाना क्षेत्र के लंगटा पाबेया ग्राम के गंगाजल दोहर के बन्दन उरांव के कुंआ में एक महिला की तैरते हुए लाश को देखकर पूरे क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई, बाद में उक्त घटना की सूचना सिसई थाना पुलिस को दी गई, उक्त सूचना मिलते ही सिसई थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुयें अपने दलबल के साथ उक्त घटनास्थल पर पहुंचकर, पुलिस ने कुंआ से उक्त महिला का शव निकलवाया गया, उक्त महिला का पहचानी सिसई थाना क्षेत्र के लंगटा पाबेया ग्राम निवासी 40 वर्षीय फुलमनी देवी ( पति स्व० दिलीप साहू ) के रूप में की गई, और उक्त महिला के शरीर में चोट के निशान होने के कारण उपस्थित ग्रामीणों द्वारा शंका जाहिर की जा रही हैं की उक्त महिला की हत्याकर साक्ष्य छुपाने के उद्देश्य से कुंआ में फेंका गया होगा, बाद में सिसई थाना पुलिस ने उक्त शव को अपने कब्जे में लेकर बुधवार को लगभग ढाई – तीन बजे पोस्टमार्टम हेतु गुमला सदर अस्पताल स्थित पोस्टमार्टम हाउस भेजवाया गया जहां पोस्टमार्टम के बाद उक्त शव को उसके परिजनों को सौंप दिया गया हैं, सिसई थाना पुलिस उक्त मामले को काफी गंभीरता और गहराई से छानबीन और पुछताछ शुरू कर दी हैं ।
न्यूज़ – गणपत लाल चौरसिया