गुमला :- गुमला झारखंड शिक्षा परियोजना द्वारा राज्य स्तरीय निदेशानुसार जिले के विद्यालयों में दिनांक 13 से 16 मई 2025 तक चार दिवसीय समर कैंप का आयोजन कराया जा रहा है । इस समर कैंप में खेल गतिविधि, नृत्य, स्थानीय उपलब्ध सामग्रियों से आर्ट क्राफ्ट, चित्रकला आदि कार्य हेतु निर्देशित किया गया है। । गतिविधि के दूसरे दिन जिले के कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय तथा विभिन्न उच्च विद्यालय में मिट्टी से विभिन्न कलाकृतियों का निर्माण, दोना पत्तल बनाने, कागज की आकृतियां एवं गुलदस्तों तथा बांस की विभिन्न आकृतियों का निर्माण, मॉडल निर्माण जैसे कार्य कराए गए । मौके पर अतिरिक्त जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ज्योति खलखो द्वारा बताया गया कि विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास, रचनात्मकता एवं नेतृत्व भावना के विकास के साथ साथ टीम वर्क और कलात्मक अभिव्यक्ति के जरिए बच्चों के आत्मविश्वास में वृद्धि के उद्देश्य से यह समर कैंप आयोजित किया गया है ।
न्यूज़ – गणपत लाल चौरसिया