29.2 C
Ranchi
Tuesday, May 20, 2025
Advertisement
HomeLocal NewsGumlaगुमला में जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक संपन्न, उपायुक्त ने दिए...

गुमला में जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक संपन्न, उपायुक्त ने दिए आवश्यक निर्देश

गुमला : – गुमला समाहरणालय के सभागार में मासिक जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता उपायुक्त गुमला कर्ण सत्यार्थी ने की। बैठक में जिले के सभी विभागों के वरीय पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी एवं अन्य संबंधित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में जिले में संचालित विभिन्न योजनाओं और कार्यक्रमों की समीक्षा की गई जिसमें स्वास्थ्य, शिक्षा, पेयजल एवं स्वच्छता, कल्याण, समाज कल्याण, सामाजिक सुरक्षा, कृषि, उद्यान, भूमि संरक्षण, आवास योजना, मनरेगा, पशुपालन, राजस्व समेत 15 से अधिक विभागों की अद्यतन प्रगति पर चर्चा की गई।

बैठक के दौरान स्वास्थ्य विभाग की गहन समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने सिसई रेफरल अस्पताल, पालकोट, भरनो, बिशुनपुर एवं रायडीह के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में चिकित्सकों की नियुक्त की जा चुकी है। चिकित्सकों के द्वारा नियमित जांच सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उन्होंने इन अस्पतालों की सेवा स्थिति को सुदृढ़ करने के लिए अधिकारियों को समय-समय पर निरीक्षण करने का भी निर्देश दिया।

समन्वय समिति की बैठक के उपलक्ष्य में समाहरणालय परिसर में सभी अधिकारियों एवं कर्मियों का सिकल सेल एनीमिया जांच किया गया। इस दौरान उपायुक्त ने निर्देशित किया कि मई माह के अंत तक जिले के शत प्रतिशत नागरिकों का सिकल सेल जांच कार्य पूरा किया जाए। उन्होंने नगर परिषद क्षेत्र के सभी वार्डों एवं ग्रामीण क्षेत्रों में भी सघन जांच शिविर आयोजित कर जांच को सुनिश्चित करने की बात कही। साथ ही सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को किसी एक गांव का चयन कर औचक निरीक्षण करते हुए जांच कार्य की रिपोर्ट देने का निर्देश दिया गया। दिनांक 15 एवं 16 मई को सूचना भवन सभागार में मीडिया प्रतिनिधियों हेतु पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न 3 बजे तक विशेष शिविर आयोजित किया जाएगा। इसी क्रम में कल समाहरणालय परिसर में पुनः सिकल सेल एनीमिया जांच शिविर का आयोजन किया जाएगा, जिसमें जिले के सभी अधिकारी एवं कर्मी भाग लेंगे।

समाज कल्याण विभाग की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने आंगनवाड़ी केंद्रों के निर्माण कार्यों को शीघ्रता से पूर्ण कराने के निर्देश दिए। उन्होंने दुर्गम क्षेत्रों में निर्माण कार्यों की प्रगति सुनिश्चित कराने पर भी बल दिया। पोषण ट्रैकर पर शत-प्रतिशत प्रविष्टि दर्ज कराने और वजन मापन को नियमित रूप से मॉनिटर किए जाने के निर्देश भी दिए गए। उपायुक्त ने पंचायत स्तर पर विद्यालयों और आंगनवाड़ी केंद्रों की आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

कल्याण विभाग की समीक्षा में छात्रवृत्ति योजनाओं की प्रगति पर चर्चा करते हुए उपायुक्त ने निर्देशित किया कि कोई भी पात्र विद्यार्थी योजना से वंचित न रहे। उन्होंने छात्रवृत्ति के आवेदनों की समय पर पुष्टि करने और कल्याण विभाग अंतर्गत संचालित विद्यालय भवनों की मरम्मती एवं लंबित निर्माण कार्यों को शीघ्र पूर्ण कराने पर बल दिया। धूमकुड़िया भवनों के फील्ड वेरिफिकेशन तथा सरना-मसना घेराबंदी संबंधी आवेदनों की प्रगति पर भी चर्चा हुई।

प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने निर्माण कार्यों में धीमी प्रगति पर असंतोष व्यक्त करते हुए अविलंब कार्य पूर्ण कराने का निर्देश दिया। सामाजिक सुरक्षा कोषांग की समीक्षा में मैया सम्मान योजना के वेरिफिकेशन का औचक निरीक्षण कर उसकी पारदर्शिता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि किसी भी प्रकार की अनियमितता सहन नहीं की जाएगी।

जल जीवन मिशन की समीक्षा में खराब जलमीनारों की मरम्मती शीघ्र कराने और राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों के गांवों में आधारभूत सुविधाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। उपायुक्त ने कहा कि जिले का नाम रोशन करने वाले खिलाड़ियों के गांव में प्राथमिक सुविधाएं हर हाल में उपलब्ध कराई जानी चाहिए।

आपूर्ति विभाग की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने राशन कार्ड और आधार कार्ड का नाम मिलान, ई-केवाईसी की प्रक्रिया तथा नए लाभुकों के नाम जोड़ने के कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि कार्य में लापरवाही बरतने वाले डीलरों को चिन्हित कर उन्हें हटाया जाए।

पशुपालन विभाग की समीक्षा में पशुओं के वितरण से पूर्व आमजनों एवं जनप्रतिनिधियों को सूचित करने, पशुओं का बीमा कराने तथा पशुपालन संबंधी जानकारी आम नागरिकों को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए।

कृषि विभाग अंतर्गत एटीएम-बीटीएम की राशि भुगतान में हुई त्रुटियों को शीघ्र दूर कर कर्मियों को भुगतान सुनिश्चित करने के निर्देश उपायुक्त ने दिए। साथ ही कृषि ऋण माफी योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, किसान समृद्धि योजना और सॉयल हेल्थ कार्ड जैसे विषयों की भी समीक्षा की गई। उन्होंने सभी पात्र किसानों को योजनाओं का लाभ सुनिश्चित कराने की बात कही।

बैठक में उपायुक्त द्वारा अन्य विभागों की भी विस्तार से समीक्षा की गई और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

इस अवसर पर उप विकास आयुक्त गुमला, परियोजना निदेशक आईटीडीए, अपर समाहर्ता गुमला, निदेशक डीआरडीए, सिविल सर्जन, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक, जिला कल्याण पदाधिकारी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता पीएचईडी, कार्यपालक अभियंता जिला परिषद, जिला पशुपालन पदाधिकारी, जिला नज़रात उप समाहर्ता सहित कई पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित रहे।

न्यूज़ – गणपत लाल चौरसिया 

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments