27.3 C
Ranchi
Thursday, May 15, 2025
Advertisement
HomeEducationसीबीएसई के तर्ज पर पहली बार परीक्षा में शामिल सरकारी स्कूल के...

सीबीएसई के तर्ज पर पहली बार परीक्षा में शामिल सरकारी स्कूल के बच्चों ने दिखाई प्रतिभा

रांची
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सरकारी स्कूल के बच्चों को अंग्रेजी माध्यम से शिक्षा देने के लिए वर्ष 2023 में 80 उत्कृष्ट विद्यालय का शुभारंभ पूरे राज्य भर में किया था। मुख्यमंत्री का यह प्रयास रंग ला रहा है, पहली बार सीबीएसई के तर्ज पर 10 वीं एवं 12 वीं की परीक्षा में शामिल हुए विद्यार्थियों का परीक्षा परिणाम आया है, जिसमें मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालयों के विद्यार्थियों ने बेहतरीन प्रदर्शन कर अपनी प्रतिभा दिखाई है। सीबीएसई 10 वीं एवं 12 वीं की परीक्षा में शामिल विद्यार्थियों ने अलग-अलग संकायों में बेहतरीन अंक प्राप्त किए हैं । 10 वीं के परीक्षा परिणाम में उत्कृष्ट विद्यालय जिला स्कूल मेदिनीनगर के शिवलाल मेहता ने 96.6 प्रतिशत एवं 12 वीं के परीक्षा परिणाम में उत्कृष्ट विद्यालय दुमका की सुभाश्री वर्मा 96.4 प्रतिशत अंक प्राप्त किया है।

सभी संकाय में बेहतर प्रदर्शन
10 वीं की परीक्षा में उत्कृष्ट विद्यालय बोकारो के अभय कुमार ने 95.4, बोकारो के ही अभिनव गुप्ता ने 95.4, लातेहार के अन्वेषा सिंह ने 95, जिला स्कूल मेदिनीनगर के स्वर्णा राज ने 94.4, जिला स्कूल मेदिनीनगर के प्रशंसा कुमार दुबे ने 93.6, बालिका उत्कृष्ट विद्यालय नावाडीह की खुशी कुमारी ने 93, उत्कृष्ट विद्यालय देवघर के अभिषेक कुमार दत्ता ने 92.8 प्रतिशत अंक प्राप्त किया है।
वहीं 12 वीं की परीक्षा में उत्कृष्ट विद्यालय दुमका की सुभाश्री वर्मा ने आर्ट्स संकाय में 96.4, मेदिनीनगर पलामू के ऋषि राज आनंद ने साइंस संकाय में 96.2, जेसी बोस गिरिडीह के तीन छात्राओं श्रेया पांडे, लक्ष्मी कुमारी और प्रज्ञा कुमारी ने कला संकाय में क्रमशः 94.4, 94.6 और 94.2 प्रतिशत अंक प्राप्त किया। जबकि कॉमर्स संकाय में हजारीबाग और बरियातू रांची की डॉली कुमारी एवं सृष्टि देवघरिया को 94 प्रतिशत अंक प्राप्त किया। मुख्यमंत्री ने विद्यार्थियों और शिक्षकों को इस सफलता के लिए बधाई और शुभकामनाएं दी है।

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments