गुमला : – गुमला आईटीडीए परियोजना निदेशक रीना हांसदा द्वारा गुमला प्रखंड अंतर्गत नागफेनी कल्याण अस्पताल का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान अस्पताल की विभिन्न स्वास्थ्य सेवाओं एवं व्यवस्थाओं की विस्तार से जांच की गई तथा आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए गए।
निरीक्षण के क्रम में ओपीडी एवं आईपीडी रजिस्टर सहित चिकित्सीय अभिलेखों के रख-रखाव की स्थिति की समीक्षा की गई। इसके अतिरिक्त पैथोलॉजी, फार्मेसी, एक्स-रे सेवा एवं माइनर ऑपरेशन थियेटर की कार्यप्रणाली एवं उपलब्ध संसाधनों की भी जांच की गई।
परियोजना निदेशक ने संबंधित कर्मियों को मरीजों को सुलभ और गुणवत्तापूर्ण सेवाएं प्रदान करने हेतु सभी व्यवस्थाओं को सुव्यवस्थित बनाए रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कल्याण अस्पतालों की सेवाओं को समय पर और सटीक रूप से उपलब्ध कराना विभाग की प्राथमिकता है, ताकि ग्रामीण एवं आदिवासी क्षेत्र के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकें।
न्यूज़ – गणपत लाल चौरसिया