गुमला : – भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आगामी निर्वाचन प्रक्रियाओं को और अधिक सुदृढ़ एवं प्रभावी बनाने के उद्देश्य से गुमला जिले से चयनित Volunteers, BAGs, BLOs एवं मास्टर्स की टीम को द्विदिवसीय आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लेने के लिए रवाना किया गया।
यह प्रशिक्षण कार्यक्रम दिनांक 19.05.2025 एवं 20.05.2025 को IIIDEM (India International Institute of Democracy and Election Management), नई दिल्ली में आयोजित किया जा रहा है।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त गुमला कर्ण सत्यार्थी द्वारा समाहरणालय परिसर से टीम को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस अवसर पर उन्होंने प्रतिभागियों से कहा कि यह प्रशिक्षण चुनाव कार्यों में दक्षता, पारदर्शिता और संवेदनशीलता को और बेहतर बनाने में सहायक सिद्ध होगा।
इस अवसर पर उप विकास आयुक्त गुमला सहित जिला निर्वाचन शाखा के पदाधिकारीगण एवं अन्य संबंधित कर्मी उपस्थित रहे।
न्यूज़ – गणपत लाल चौरसिया