गुमला :- गुमला उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी के निर्देश के आलोक में जिला प्रशासन द्वारा लगातार यह प्रयास किया जा रहा है कि जिले के सभी पंचायतों एवं गांवों तक सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचे, विशेषकर ऐसे क्षेत्र जहां पहुंच सीमित है या बुनियादी सुविधाओं का विस्तार अपेक्षित है।
इसी क्रम में उपायुक्त गुमला, कर्ण सत्यार्थी को बसिया प्रखंड अंतर्गत बम्बयारी जर्राटांड़ गांव से जुड़ी जानकारी प्राप्त हुई, जिस पर त्वरित संज्ञान लेते हुए उन्होंने परियोजना निदेशक, आईटीडीए,रीना हांसदा को स्थल भ्रमण हेतु निर्देशित किया। परियोजना निदेशक द्वारा आज गुरुवार को गांव का दौरा किया गया एवं ग्रामीणों से मिलकर उनकी आवश्यकताओं एवं सुझावों को समझा गया।
निरीक्षण उपरांत उन्होंने संबंधित विभागों को आवश्यक निर्देश दिए तथा यह सुनिश्चित किया गया कि जून माह के प्रथम सप्ताह में उक्त क्षेत्र में विशेष शिविर का आयोजन किया जाए। इस शिविर में स्वास्थ्य विभाग सहित विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाए जाएंगे, जिससे ग्रामीणों को योजनाओं की समुचित जानकारी मिल सके एवं मौके पर ही योजनाओं का लाभ प्रदान किया जा सके।
इसके साथ ही क्षेत्र की भौगोलिक स्थिति को ध्यान में रखते हुए भविष्य की योजनाओं की रूपरेखा भी तैयार की जा रही है, ताकि गांव की आवश्यकताओं के अनुरूप मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित की जा सकें।
न्यूज़ – गणपत लाल चौरसिया