25.1 C
Ranchi
Sunday, May 25, 2025
Advertisement
HomeLocal NewsGumlaपत्नी के छोड़ने से टूट गया नशेड़ी पति, कीटनाशक खाकर की आत्महत्या...

पत्नी के छोड़ने से टूट गया नशेड़ी पति, कीटनाशक खाकर की आत्महत्या की कोशिश, हालत नाजुक

गुमला, 25 मई 2025 — गुमला जिले के पालकोट प्रखंड अंतर्गत काली मंदिर क्षेत्र में एक मादक पदार्थ सेवन करने वाले युवक बिरसा उरांव ने पत्नी के घर छोड़कर जाने के बाद कीटनाशक खाकर आत्महत्या का प्रयास किया। गंभीर हालत में उसे रांची रिम्स रेफर किया गया है।

पत्नी के जाने से विचलित हुआ पति, बच्चों ने पड़ोसियों को दी सूचना

घटना गुरुवार की है जब बिरसा की पत्नी लगातार शराब पीने से परेशान होकर अपने छोटे बच्चे के साथ मायके चली गई। उसने चार अन्य बच्चों को बिरसा के पास ही छोड़ दिया था। घर में अकेले बच्चों की जिम्मेदारी संभालना बिरसा के बस से बाहर हो गया और उसने पत्नी को फोन कर घर लौटने की गुहार लगाई। पत्नी ने साफ कहा कि जब तक वह शराब नहीं छोड़ता, वह वापस नहीं आएगी।

पत्नी की यह बात सुनकर बिरसा उरांव ने गुस्से में आकर घर में रखा कीटनाशक पी लिया। जब उसकी हालत बिगड़ने लगी तो बच्चों ने शोर मचाकर पड़ोसियों को बुलाया, जिन्होंने तत्काल उसे कोलेवीरा अस्पताल पहुंचाया।

गुमला से रांची रिम्स रेफर, हालत बेहद गंभीर

कोलेवीरा अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने मरीज की स्थिति को गंभीर बताकर गुमला सदर अस्पताल रेफर किया, जहां इलाज के दौरान भी सुधार नहीं होने पर उसे रांची रिम्स भेज दिया गया। डॉक्टरों के अनुसार बिरसा की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है

सामाजिक संकट की झलक

यह घटना सिर्फ एक परिवार की निजी त्रासदी नहीं, बल्कि नशे की लत से टूटते रिश्तों और सामाजिक असंतुलन की गंभीर तस्वीर पेश करती है। बिरसा की पत्नी द्वारा उठाया गया कदम एक ओर आत्मरक्षा का प्रतीक है, वहीं दूसरी ओर बच्चों की देखभाल और पारिवारिक संतुलन की चुनौती भी सामने लाता है।

न्यूज़ – गणपत लाल चौरसिया 

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments