गुमला, 26 मई 2025 — गुमला जिले के डुमरी थाना क्षेत्र अंतर्गत टांगडीह गांव में रविवार को एक तेज रफ्तार और अनियंत्रित बाइक ने सड़क किनारे चल रहे दो मासूम बच्चों को टक्कर मार दी। इस हादसे में एक बच्ची का दाहिना पैर टूट गया और उसे गंभीर हालत में रांची स्थित रिम्स रेफर किया गया है, जबकि दूसरा बच्चा फिलहाल गुमला सदर अस्पताल में इलाजरत है।
घटना उस समय घटी जब गांव के पड़ोसी बच्चे, 5 वर्षीय सिरसा कुमारी (पुत्री, स्व. वीर कुंवर भगत) और 9 वर्षीय हर्षित खलखो (पुत्र, उदयकांत भगत) पास में खेलकर घर लौट रहे थे। तभी तेज रफ्तार बाइक सवार ने दोनों को जोरदार टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया।
घायलों को पहले डुमरी उप स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को गुमला सदर अस्पताल रेफर किया गया। डॉक्टरों ने सिरसा कुमारी की हालत गंभीर देखते हुए उसे रांची रिम्स रेफर कर दिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उसका दाहिना पैर फ्रैक्चर हो गया है, और शरीर के कई हिस्सों में चोटें आई हैं। वहीं हर्षित के सिर और चेहरे पर भी गंभीर चोटें हैं।
आरोपी की पहचान और गिरफ्तारी
स्थानीय सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, बाइक चला रहा युवक रविंद्र नगर का निवासी है। घटना के बाद डुमरी पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को राजेंद्र नगर से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस मामले की आगे की जांच में जुटी है।
सवालों के घेरे में लापरवाह ड्राइविंग
ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि बेखौफ और लापरवाह वाहन चालकों पर सख्त कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। बच्चों की सुरक्षा को लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश व्याप्त है।
न्यूज़ – गणपत लाल चौरसिया