17.1 C
Ranchi
Friday, November 22, 2024
Advertisement
HomeEntertainmentराजेश रामपुरिया झारखंड के उभरते कलाकार

राजेश रामपुरिया झारखंड के उभरते कलाकार

रांची – झारखण्ड के उभरते हुए गायक राजेश रामपुरिया हैं इनके कुछ गानो को हमने इंटरनेट के यूट्यूब चैनल राजेश रामपुरिया पर देखा काफी अच्छा लगा हमारी इनसे रांची में मुलकात हुई इन्होने हमसे कहा – सर हम प्रखण्ड महुआडाड़, ग्राम रामपुर, जिला लातेहार झारखंड, के रहने वाले हूँ मैं अपने गीत का शुरुआत अपने प्रिय स्कुल मे संत जोसेफ +2 महुआ डाड़ में जब पढाई करते थे उस वक्त से हुई मुझे गाने की शौक पुरी तरह से भर गया मेरे दिमाग में मैं फिर 2011 से 2016 तक में अपने कालेज और स्कूल में हर समय गुणगुणाता रहता था तो मैं एक विदेश से आए र्पयटक को जब मैं भोजपुरी देवी गीत सुनाया तो उसने कहा आप बहुत मेहनत करो आप जीत हासिल जरूर करोगे तो मैं उसके बाद ठान लिया कि मुझे सिर्फ अपने ही पहचान ही नहीं बल्कि इस झारखंड , अपने जिले का और अपने सभी चाहने वाले के लिए मैं इतनी सुंदर झारखंड का नाम पुरे इंडिया में नाम उजागर करूँ और उसके बाद मैने अपने पापा से बात किया और मैने एक बार 2019 पंद्रह फरवरी को नेतरहाट में ऑडिसन में अपना नाम निकाल कर मैंने वहा से सीधे रिकार्डिंग स्टुडियो गढवा झारखंड की ओर गया और मैने अपनी पहली गीत बाबा भोलेनाथ के लिए सावन के उपलक्ष्य में निकाला मेरे वो पहला एल्बम है कांवरिया लेले अईहा और जैसे ही मुझे पुरे झारखंड के हमारे बडे़- छोटे बुजुर्ग और बच्चों का प्यार मिलने लगा मैं अपनी हर वक़्त अपनी पहचान को निखारने के लिए हर र्पव- त्यौहार पर अपनी गीत हर वक़्त सभी लोगों तक पहुँचाता हूँ सिर्फ लोगों का प्यार, दुलार और आशीर्वाद पाने के लिए और मैं बहुत ही गरीब परिवार से हूँ और मैं अपनी गीत का प्रदर्शन करने के लिए बहुत मुश्किल से उतना पैसे जुटाकर अपनी गीत का प्रदर्शन लोगों तक लाता हूँ कभी कभी पैसे नहीं जुटा पाने के कारण मैं सही समय पर गाना रिलिज़ करने में देर कर देता हूँ

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments