रांची – आजकल अपनी वेब सीरीज AK 47 की शूटिंग के लिए मुंबई से रांची आए बॉलीवुड के अभिनेता सुमित सरकार से हमारी मुलाक़ात रांची के रेडिसन ब्लू होटल मे हुई | सुमित सरकार बॉलीवूड के जाने माने कलाकार है और ये उन चंद कलाकारों मे से है जो असल जिंदगी और फिल्मी जिंदगी दोनों मे ही अफसर का किरदार निभाते हैं |
सरकार साहब कस्टम डिपार्टमेन्ट मे बड़े अधिकारी के तौर पर मुंबई मे पदस्थ हैं, मूलतः कानपुर के रहने वाले हैं और कॉलेज के दिनों से नाटकों के हिस्सा लेते आए हैं , जब सरकारी विभाग में इनकी नौकरी लगी तब भी इन्होंने अपने शौक को बरकरार रखा , किस्मत ने भी इनका साथ दिया, साल २००८ में इनका तबादला कानपुर से मुंबई एयरपोर्ट कस्टम विभाग मे हो गया था| आए गए बड़े बड़े फिल्मी निर्माता, निर्देशक से एयरपोर्ट पर मुलाक़ात होते रहती थी तो एक बार मशहूर निर्माता सर्वश्री अब्बास मस्तान जी की नज़र इन पर पड़ी और उन्होने अपनी फिल्म ‘प्लेयर्स’ मे इन्हे पुलिस अफसर का किरदार दिया,
फिर क्या था सुमित साहब ने कभी पीछे मुड़के नहीं देखा और अब तक कई फिल्मों टेलीविजन डेली सोप और वेबसेरिज मे काम कर चुके हैं | मजेदार बात ये है की अब तक इन्हे हर फिल्म या वेबसिरीज़ मे पुलिस अफसर का ही किरदार निभाने को मिल रहा है | बातचीत मे इन्होंने अपनी आने वाली वेबसेरिज AK47 के बारे मे बताया की वो बिहार के डी एस पी झा का रोल निभा रहे हैं, जोकि बिहार के कुछ बड़े बाहुबली के जीवन की घटनाओं पर ये वेबसेरिज आधारित है, आगे उन्होने बताया की आने वाले कुछ दिनो मे कुछ और वेबसिरीज़ मे काम कर रहे है जैसे कि धनबाद जिसकी शूटिंग भी झारखंड में होगी |
जब हमने पूछा की अपनी नौकरी से फिल्मों के लिए वो कैसे समय निकाल पाते है तो उन्होने कहा वो पूरी तरह अपनी समय का सही प्रयोग करते है और नौकरी और फिल्मों के बीच मे समन्वयी बना के रखते हैं | सुमित सरकार इनके अलावा चित्र कला में भी निपुण हैं और उनके काग़ज़ों से बने सुन्दर फ़्रेम उनकी चित्रकारी का बेमिसाल परिचय देती हैं। सुमित सरकार साहब अपनी आने वाले सारी प्रोजेक्ट्स के लिए हमारी टीम की तरफ से ढेर सारी शुभकामना |

Offers from Amazon for JharkhandWeekly Readers
झारखंड वीकली के पाठकों के लिए ऐमज़ॉन का बेहतरीन ऑफर
