दरभंगा में पोस्ट ग्रेजुएट चाय वाली का धमाल, LNMU में पढ़ी उसी विश्वविद्यालय के सामने बेच रही चाय,अग्रेजी का कर दिया पोस्टमाटम जिस विश्वविद्यालय में पढ़ी थी नाज उसी विश्वविद्यालय गेट के सामने बेच रही है चायदरभंगा में पोस्ट ग्रेजुएट नाज आत्मनिर्भर चायवाली की हर तरफ चर्चा में है. दरभंगा जिला के घनश्यामपुर प्रखंड क्षेत्र की पहड्डी बेला गांव की रहने वाली है नाज अंग्रेजी ऑनर्स करने के बाद 10000 की नौकर छोड़ बेच रही है चायनाज ने पोस्ट ग्रेजुएट की पढाई अंग्रेजी से की है दरभंगा में पोस्ट ग्रेजुएट चाय वाली की चर्चा के बीच अब एक आत्मनिर्भर चायवाली भी अब बाजार में सुर्खियां बटोर रही है.।। पोस्ट ग्रेजुएट में अग्रेजी की पढ़ाई करने के बाद नाज को जब महज 10000 हजार की नौकरी मिली तो उन्होंने चाय बेचने का फैसला किया. इसके पीछे पटना में ग्रेजुएट चाय वाली के नाम से चर्चा में आई मोनो की सफलता की कहानी भी नाज के लिए प्रेरणा बनी जिसके बाद फिर क्या था नाज नौकरी छोड़ परिवार को बिना बताए दरभंगा के ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी, श्याम माई मंडिल के मुख्य रास्ते के किनारे चाय बेचने लगी.फोटो वाइरल होने के बाद जब घर वालो की इस बात का पता चला तो घर वालो ने नाज को बहुत समझाया बुझाया आप दुकान बंद करो पर वही दूसरे तरफ नाज की भावी सबाना का प्यार और स्पोर्ट नाज को मिलता था नाज ने बताई है की पहले तो अनेकों प्रकार से भय हुआ पर लोगो का स्पोर्ट हमे मिलता रहा जिससे आज हम पोस्ट ग्रेजुएट चाय वाली के नाम से जाने जाते है ।।