गिरिडीह, (कमलनयन) राज्य विधान में विधायक दल के नेता, पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी ने एक बार फिर राज्य की हेमंत सरकार पर मंगलवार को हमला बोला। पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल ने कहा कि हेमंत सरकार का बालू और पत्थर के अवैध कारोबार पर कथित मिलीभगत है। अधिकारी के साथ दलाल और पार्टी नेता खनिजों को लूटने में लगे है। उन्होंने क्हा कि साहिबगंज में कार्रवाई के दौरान ईडी ने अपने चार्जशीट में डीसी और डीएमओ तक के नाम शामिल किये. इसके ,बावजूद कोई कार्रवाई नही होने से संदेह की कोई गुंजाइश शेष नही है. कहा कि गिरिडीह और कोडरमा में मजदूरों के रोजगार के साधन माइका को ठप कर दिया गया है। वन विभाग को माइका कारोबार को लेकर खुला छोड़ दिया गया है। वन विभाग के लोग माइका कारोबारी के घर घुस कर उन्हे टॉर्चर कर रहे है।
सात नवंबर से प्रखंड स्तर पर आंदोलन
उन्होंने क्हा कि वन विभाग के लोग माइका कारोबारी के घर घुस कर उन्हे टॉर्चर कर रहे है। भाजपा ने भी जनता के सवालों को लेकर आंदोलन करने का फैसला लिया है, और सात नवंबर से राज्य सरकार के खिलाफ प्रखंड स्तर से आंदोलन शुरू किया जाएगा। जिसमे कोडरमा और गिरिडीह में ठप पड़े माइका कारोबार के खिलाफ भी लोकतांत्रिक तरीके से आंदोलन किया जाना है। पत्रकारों से बातचीत के क्रम में भाजपा के जिला अध्यक्ष महादेव दुबे, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सुरेश साहू, जिला महामंत्री संदीप डंगाईच, पूर्व मेयर सुनील पासवान, मनोज संघई, राजेश जायसवाल समेत कई भाजपा नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे।