गिरिडीह: हेमंत सोरेन सरकार हटाओ, झारखंड बचाओ रैली के अंतिम दिन शनिवार को गिरिडीह एवं तिसरी में भाजपा ने विशाल रैली निकाल कर हेमंत सरकार के खिलाफ जमकर हमला बोला। इस दौरान पूर्व सीएम बाबूलाल मंराडी ने तिसरी में कहा कि हेमंत सरकार सभी मोर्चा पर विफल साबित हुई है. राज्य में कानून-व्यवस्था चौपट है. भ्रष्टाचार से राज्य का हृर वर्ग तंग तबाह है.
भाजपाइयों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की
इधर, सिहोडीह स्थित आम बगान से रैली निकाली गई। जिसमें सैंकड़ों की संख्या भाजपा के कार्यकर्ता और समर्थक शामिल हुए। रैली आम बगान से निकलकर सदर प्रखंड मुख्यालय पहुंची। इस दौरान रैली में जिला अध्यक्ष महादेव दुबे, जिला महामंत्री संदीप डंगईच, पूर्व सांसद रविंद्र राय, पूर्व मंत्री चंद्रमोहन प्रसाद, पूर्व विधायक निर्भय शहाबादी, लक्ष्मण स्वर्णकार, जिला सांसद प्रतिनिधि दिनेश प्रसाद यादव, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सुरेश साहु, मुकेश जालान, किसान मोर्चा के दिलीप वर्मा, विनीता कुमारी, सांसद प्रतिनिधि, सुनील पासवान, मनोज संघई, राजेश जायसवाल और महिला मोर्चा की संगीता सेठ, संजू देवी, संजीत सिंह पप्पू, प्रकाश सेठ, रंजन सिन्हा, निर्भय सिंह समेत सैंकड़ों की संख्या में जुटे नेताओं ने आम बागान में हेमंत सरकार के खिलाफ मांदर बजा कर आंदोलन को और तेज करने का आह्वान किया। रैली के दौरान भाजपाइयों ने हेमंत सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और कहा कि सभी मोर्चा पर हेमंत सरकार असफल हुई है. राज्य में भ्रष्टाचार चरम पर है. प्रखंड ,अंचल कार्यालय से लेकर जिला स्तर पर बिचौलिए हावी है.