25.1 C
Ranchi
Thursday, September 19, 2024
Advertisement
HomeLocal NewsGiridihअब थर्ड और फोर्थ ग्रेड की नौकरियों में आरक्षण का मिलेगा लाभ :...

अब थर्ड और फोर्थ ग्रेड की नौकरियों में आरक्षण का मिलेगा लाभ : जगरनाथ महतो

डुमरी/गिरिडीह : आपकी सरकार-आपकी योजना-आपके द्वार कार्यक्रम शनिवार को पोरैया पंचायत में आयोजित किया गया। शिविर का उद्घाटन सूबे के शिक्षा मंत्री सह स्थानीय विधायक जगरनाथ महतो प्रखण्ड प्रमुख उषा देवी मुखिया राजकुमार महतो पूर्व प्रमुख यशोदा देवी आदि ने संयुक्त रूप नारियल फोड़ कर एवं फीता काट कर किया। कार्यक्रम में बीडीओ सोमनाथ बंकिरा, सीओ धनंजय गुप्ता, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा.राजेश महतो, बीएओ प्रतापदेव नाग, कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष महेश प्रसाद भगत, झामुमो नेता बरकत अली, कैलाश चौधरी, राजकुमार पांडेय, डेगनारायण महतो, मुखिया सुबोध यादव आदि दर्जनों जनप्रतिनिधि एवं सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

140 जरूरतमंदों के बीच कई सामान उपलब्ध कराए गए

इस अवसर पर विभिन्न विभागों का स्टॉल लगाया गया था, जहां लोग सरकार की योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन व प्रपत्र जमा कर रहे थे। वहीं गर्भवती महिलाओं की गोद भराई की रस्मअदायगी की गई. जबकि 140 जरूरतमंदों के बीच कंबल, एक को श्रवण यंत्र, एक को ट्राईसाईकिल, पांच को लेबर कार्ड तथा एक आश्रित को आपदा राहत कोष से उपलब्ध कराये गये. चार लाख रूपये का चेक दिया गया। इसके पूर्व उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने मंत्री को बुके देकर एवं माला पहनाकर स्वागत किया। मंत्री श्री महतो ने कहा कि हेमंत की सरकार ने 1932 के खतियान आधारित स्थानीय व नियोजन नीति एवं पिछड़ों को 27 फीसदी आरक्षण विधेयक को विधानसभा में पारित कर राज्य के मूलवासियों को एक बहुप्रतीक्षित तोहफा दिया है। उन्होंने कहा कि अब थर्ड और फोर्थ ग्रेड के नौकरियों में आरक्षण का लाभ लेने के लिए सभी बच्चों को पूरी लगन और मन लगाकर पढ़ना होगा। कहा कि भाजपा और आजसू सिर्फ प्रदेश वासियों को दिग्भ्रमित करने का काम अबतक करता रहा है, जिसका जवाब राज्य की जनता दे चुकी है और आनेवाले समय में भी देगी.

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments