गिरिडीह: भारतीय जनता पार्टी के कद्दावर नेता रहे स्व. डा. जेपी कुशवाहा के पुत्र और भाजपा के टिकट पर कोडरमा संसदीय सीट से छ्ह बार सांसद स्व. रीतलाल प्रसाद वर्मा के भतीजे गांडेय विधानसभा से भाजपा के पूर्व विधायक जयप्रकाश वर्मा बुधवार को रांची जाकर झारखंड मुक्ति मोर्चा में शामिल हो गये। श्री वर्मा का सीएम हेमंत सोरेन एवं अन्य पार्टी नेताओं ने जेएमएम में शामिल होने पर स्वागत किया। श्री वर्मा 2014 में गांडेय विधानसभा से बीजेपी के विधायक बने थी। श्री वर्मा अपने कई समर्थकों के साथ जेएमएम में शामिल हुए हैं.
भाजपा से नाराज चल रहे थे जेपी वर्मा
हालांकि काफी दिनों से क्षेत्र के पूर्व विधायक जयप्रकाश वर्मा भाजपा से नाराज चल रहे थे। चर्चा है कि पूर्व विधायक पिछले कई महीने से बीजेपी में खुद को उपेक्षित महसूस कर रहे थे। यही कारण है कि पूर्व विधायक का इस पार्टी से मोहभंग होने लगा था और किसी अन्य राजनीतिक दल में जाना चाह रहे थे। हालांकि एक बार पहले भी जय प्रकाश वर्मा का भाजपा से मोहभंग हुआ था। लेकिन कुछ दिनों बाद ही वे भाजपा में लौट आए थे। विगत विधानसभा चुनाव में काफी जद्दोजहद के बाद बीजेपी का टिकट मिला, लेकिन इस चुनाव में वो हार गये थे।