गिरिडीह: जिले के देवरी प्रखंड की घोसे पंचायत अंतर्गत बरोटांड गांव के पीडीएस दुकानदार रूपनारायण प्रसाद वर्मा की लाइसेंस (संख्या 12/1990) को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। डीलर पर 5 की जगह 3 केजी अनाज वितरण करने का आरोप था. इसकी शिकायत कुछ दिनों पूर्व ग्रामीणों दुकानदार ने एमओ से की थी. जांच-पड़ताल के बाद पीडीएस डीलर की अनुज्ञप्ति निलंबित की गई। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना द्वारा अक्टूबर महीने के राशन की मात्रा एवं गुणवत्ता में डीलर द्वारा गड़बड़ी किए जाने एवं राशन उठा कर पर्ची नहीं दिए जाने की शिकायत ग्रामीणों ने की थी। ग्रामीणों ने कहा कि डीलर से शिकायत करने पर वे कहते हैं कि जिसको बोलना है बोल दो, हम जितना देते हैं उतना ही देंगे। लेना है तो लो नहीं तो छोड़ दो। जिसके बाद एमओ एक्शन में आए और डीलर की जांच करवा कर करवाई की गई थी.
लाइसेंस स्थायी तौर पर रद्द करने की मांग
डीलर की अनुज्ञप्ति को भले तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया हो पर, लाभुक आक्रोशित हैं. उनका मानना है कि आगे भी इसी तरह से हमलोगों के साथ धोखा करेंगे, इसलिए इनकी अनुज्ञप्ति को स्थायी तौर पर रद्द किया जाना चाहिए. इस कार्रवाई के बाद जिले भर के सभी डीलरों में हड़कंप का माहौल है। हालांकि यह पहली बार नहीं हुआ है, जब गिरिडीह में डीलरों पर सख्ती की गई है. इससे पूर्व भी पीडीएस का राशन बाजार में बेचने का मामला सामने आया था। लेकिन इसके बावजूद जिले के कई डीलरों की मनमानी जारी है.