25.1 C
Ranchi
Sunday, September 8, 2024
Advertisement
HomeLocal NewsPalamuपलामू - जनता दरबार में DC साहब ने जरूरत मंदों की मदद...

पलामू – जनता दरबार में DC साहब ने जरूरत मंदों की मदद की

बोलिये बाबा बताइए आपको क्या दिक्कत है ये शब्द उपायुक्त ने वृद्ध बैजनाथ भुइयां से कही।इस पर बैजनाथ भुइयां ने इशारो में उपायुक्त को बताया कि वे बोलने में असमर्थ हैं आवेदन में समस्या को पढ़ लिया जाये।बैजनाथ भुइयां अपनी फरियाद लेकर उपायुक्त के जनता दरबार में पहुंचे थे।इसपर उपायुक्त आंजनेयुलू दोड्डे ने आवेदन का अवलोकन किया और पाया कि बैजनाथ भुइयां पड़वा के लामीपतरा के रहने वाले हैं व कैंसर से पीड़ित है इनका इलाज तत्काल बनारस से चल रहा है।आवेदन के माध्यम से इन्होंने उपायुक्त से आर्थिक सहायता हेतु अनुरोध किया है।आवेदन का अवलोकन के पश्चात उपायुक्त ने बैजनाथ भुइयां को रेड क्रॉस के माध्यम से 30 हज़ार रुपये देने हेतु रेड क्रॉस को आवेदन अग्रसारित कर दिया।इसी तरह जेलहाता के एसडीओ रोड निवासी मधुबाला सिन्हा ने डीसी को बताया कि वो अपनी दिव्यांग पुत्री के साथ यहां बने अपने घर में विगत 45 सालों से रहती आ रही है लेकिन कुछ दिनों से उनके मुख्यद्वार को ही कुछ दबंग किस्म के लोग बंद कर दिये हैं।उन्होंने उपायुक्त से अपने घर के रास्ते को खोलवाने को लेकर अनुरोध किया इस पर उपायुक्त ने एसडीओ को ऑन स्पॉट कॉल कर पूरे मामले की जांच करते हुए दोषियों पर प्राथमिकी दर्ज कर उन्हें जेल भेजने की बात कही।उन्होंने कहा कि ध्यान रहे कोई भी व्यक्ति शहर के सीनियर सिटीजन को तंग न करें।इसी क्रम में कल्याण विभाग से संबंधित एक मामलें में उपायुक्त ने कल्याण पदाधिकारी व संवेदक को आमने-सामने बुलाकर पूरे मामले का जल्द निपटारा हेतु निर्देशित किया।आज के जनता दरबार में मुख्य रूप से जमीन संबंधी,वृद्धा पेंशन,विकलांग पेंशन,प्रधानमंत्री आवास व म्यूटेशन से जुड़े आवेदन आये जिसे उपायुक्त ने संबंधित विभागों के पदाधिकारियों को अग्रसारित कर 15 दिनों के भीतर निष्पादित करने का निर्देश दिया।

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments