डकरा, 01 जनवरी : नए वर्ष को लेकर खलारी-डकरा के सभी मंदिरों में रविवार सुबह से ही लोगों की भीड़ उमड़ी रही। खलारी के पहाड़ी मंदिर, जानकी रमन मन्दिर, सांई मन्दिर, डकरा के बूढ़ी माता मन्दिर, शिव मंदिर, काली माता मन्दिर के अलावे सुभाष नगर, चुरी, मानकी, राय, बचरा एवं मैकलुस्कीगंज के मंदिर सहित अन्य मंदिरों में सुबह से ही लोग पहुंचकर पूजा अर्चना करते हुए दिखे। नए वर्ष पर लोगों ने परिवार के साथ शुरुआत भगवान के दर्शन के साथ की। लोगों ने इस दौरान बेहतर स्वास्थ्य, समृद्धि और सुख शांति की कामना की। वहीं पिकनिक मनाने वालों की टोली सुबह ही पिकनिक स्पॉटों के लिए निकल पड़ी। पिकनिक स्पॉटों पर लोगों की भारी भीड़ उमड़ी।
लोग अपने परिवार के साथ वनभोज का आनंद उठाने पहुंचे थे। बच्चों ने पिकनिक का पूरा मजा लिया। सुभाषनगर, धमधमिया में दामोदर, चूरी, मानकी में सपही नदी, लपरा-मैकलुस्कीगंज में डेगाडेगी नदी के किनारे एवं आसपास स्थित झरना स्थल पर गाजे बाजे के साथ लोग पिकनिक मनाए। कई मुहल्लों में युवा डीजे बजाकर थिरकते रहे नववर्ष पर शौकीन लोग लाखों रूपए का शराब और मुर्गा-मांस गटक गए। इधर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम के साथ पुलिस के जवान मुस्तैदी से जुटे हुए थे। खलारी डीएसपी अनिमेष नैथानी के निर्देश पर पिकनिक स्पॉटों पर भी पुलिस की चौकसी थी। खलारी थाना प्रभारी इंस्पेक्टर फरीद आलम, थाना के एसआइ, एएसआई सशस्त्र बलों के साथ गश्त लगाते रहे।