15 C
Ranchi
Sunday, November 24, 2024
Advertisement
HomeLocal NewsKhalariखलारी - डकरा वीआईपी सभागार में त्रिपक्षीय खान सुरक्षा समिति की बैठक...

खलारी – डकरा वीआईपी सभागार में त्रिपक्षीय खान सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न

डकरा, 13 जनवरी : डकरा वीआईपी सभागार में शुक्रवार को त्रिपक्षीय खान सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई। जिसमें मुख्य अतिथि निदेशक खान सुरक्षा निदेशक विनीत चौरसिया, हनुमंता राव, एज्जास मोहम्मद, रविन्द्र बैठा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया । इसके उपरांत एरिया के जीएम संजय कुमार ने अतिथियों एवं यूनियन नेताओ का शॉल एवं पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया। सुरक्षा समिति की बैठक में सुरक्षा से संबंधित विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई साथ डीडीएमएस ने कई सुझाव भी दिए । जिससे संभावित दुर्घटना को टाला जा सकता है। मौके पर एरिया के जीएम संजय कुमार ने कहा कि डीजीएमएस द्वारा बताए गए सुरक्षा निर्देंशों का एनके एरिया में निरंतर पालन हो रहा है। उन्होंने कहा कि सुरक्षा को सर्वोपरि मानकर एरिया के पांचों माइंस में कर्मियों की सुरक्षा को सुनिश्चित करते हुए सतत उत्पादन करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि हम सभी के सामुहिक प्रयास से भविष्य में कोई दुर्घटना नहीं हो ऐसा हमारी टीम का प्रयास रहेगा। कार्यक्रम का संचालन अशोक कुमार सिंह एवं धन्यवाद ज्ञापन खान प्रबंधक राजेंद्र प्रसाद ने किया। इस मौके पर पीओ जे अब्राहम, नरेश सिंह सहित सभी विभाग के विभागाध्यक्ष सहित यूनियन प्रतिनिधियों में ललन प्रसाद सिंह, प्रेम कुमार,गोलटेंन प्रसाद यादव, विनय सिंह मानकी, शैलेश कुमार, हरेन्द्र कुमार, आदि मौजूद थे।

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments