सांसद मनीष जायसवाल की तत्परता से तत्काल हुआ पोस्टमार्टम, रंजन चौधरी ने अस्पताल पहुंचकर परिजनों का बढ़ाया हिम्मत, जल्द मुआवजा का दिलाया भरोसा
हजारीबाग में इनदिनों मौसम का मिजाज बदलता दिख रहा है। दिनभर मौसम में गर्मी और शाम होते ही आंधी- तूफ़ान के साथ हल्की बारिश शुरू हो जाती है। ऐसे में आकाशीय बिजली का प्रकोप भी क्षेत्र में बढ़ रहा है। सोमवार को हजारीबाग सदर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत कटकमसांड थाना क्षेत्र के लुपुंग पंचायत स्थित ग्राम असधीर के लिए शाम का वक्त तब मातम में बदल गया जब उनके गांव का एक 23 साल का युवा किसान खेत में काम करने के दौरान आकाशीय बिजली (वज्रपात) के चपेट में आने से असमय काल के गाल समा गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम असधीर निवासी भजनी यादव के 23 वर्षीय पुत्र राजू कुमार यादव ग्राम मायापुर में अपने लिज लिए खेत में काम कर रहें थे तभी अचानक बादल गरजा और रिमझिम बारिश के साथ ठनका गिरा, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। इधर ठनके की जोरदार आवाज के आसपास के लोग दौड़े और युवक को उठाकर हजारीबाग मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया और तत्काल इसकी जानकारी मृतक के परिजन भाजपा नेता शिवपाल यादव ने हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मनीष जायसवाल को दी। जिसके बाद सांसद मनीष जायसवाल ने सक्रियता दिखाते हुए तत्काल अपने हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी को अस्पताल भेजा।
जिसके बाद सांसद मनीष जायसवाल के सक्रियता से उनके हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी के माध्यम से अस्पताल में तत्काल पोस्टमार्टम कराया गया और शव को उनके घर भेजवाया गया और शोकाकुल परिवारजनों का हिम्मत बढ़ाते हुए आपदा प्रबंधन कोष से जल्द मुआवजा राशि दिलाने का भरोसा भी जताया। इधर भाजपा नेता किशोरी राणा ने इसकी सूचना कटकमसांडी सीओ को देते हुए तत्काल मुआवजा देने की मांग किया ।
मृतक युवक शादी- शुदा है और एक मासूम बच्चा है। 23 वर्ष के युवक के वज्रपात से हुए मौत के बाद पूरे असधीर गांव में मातम पसर गया है। मृतक के परिजनों के क्रंदन और चीत्कार से पूरे गांव का माहौल ग़मगीन हो गया है ।
मौके पर पोस्टमार्टम के दौरान विशेषरूप से भाजपा नेता जीवन मेहता, मुनेश ठाकुर, शिवपाल यादव, प्रदीप मेहता, मुक्तिधाम सेवा संस्थान के सचिव नीरज कुमार, पारा शिक्षक संघ के चंदन मेहता, लुपुंग पंचायत के मुखिया दिलीप पासवान, पूर्व मुखिया दिलीप कुमार रवि, कुलदीप यादव, संतोष यादव, रामेश्वर यादव, अर्जुन यादव, सोनू यादव, मोनू यादव, ज्ञानी रविदास, धीरज कुमार सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहें ।
न्यूज़ – विजय चौधरी