25.1 C
Ranchi
Thursday, September 19, 2024
Advertisement
HomeLocal NewsKhalariखलारी - मैकलुस्कीगंज डेगाडेगी नदी तट पर किया गया मेला का आयोजन

खलारी – मैकलुस्कीगंज डेगाडेगी नदी तट पर किया गया मेला का आयोजन

मैकलुस्कीगंज,14 जनवरी : मैकलुस्कीगंज डेगाडेगी नदी तट पर शनिवार को मेले का आयोजन किया गया। मेला का उद्घाटन मुख्य व विशिष्ट अतिथियों के द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया। अतिथियों में जिला परिषद सरस्वती देवी, प्रमुख सोनी तिग्गा, मुखिया पुतुल देवी के अलावे अन्य लोग उपस्थित हुए। इस मेले में पारम्परिक तरीके से पूरे विधि विधान के साथ विशेष पूजा अर्चना
हरि पाहन , लालचंद पाहन, कुलदीप पाहन एवं रंजन पाहन द्वारा किया गया।
मैकलुस्कीगंज के हृदय कहे जाने वाले इस नदी के तट पर वर्ष 2012 से यह मेला का आयोजन यहाँ के ग्रामीणों व प्रबुद्ध वर्ग के द्वारा किया जा रहा है। लातेहार और राँची जिला को आपस में जोड़ने वाली इस नदी को यहाँ के ग्रामीण बहुत ही पवित्र मानते और हर वर्ष मकर संक्रांति के दिन नदी के तट पर पारम्परिक तरीके से पूजा अर्चना कर मेला का आयोजन करते हैं। वहीं मेले में पारम्परिक वाद्य यंत्रों पर पारम्परिक व लोक गीतों पर लोग नृत्य भी करते हैं। आस पास के ग्रामीणों का इसी नदी से जीवन बसर होता है जिस कारण यहाँ के ग्रामीणों के ह्रदय में इस नदी के प्रति विशेष आस्था और सम्मान है।

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments