खलारी,14जनवरी : खलारी पहाड़ी मंदिर के भव्य पुनर्निर्माण कार्यारम्भ की 21वीं वर्षगांठ पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। वर्षगांठ को लेकर मंदिर को फुलमालाओं सहित आकर्षक विद्युत सज्जा कर सजाया गया। इस अवसर पर पहाड़ी मंदिर के वर्षगांठ को लेकर बाबा बृजराज दुबे व सोनू दुबे ने विधि-विधान से पूजन कराया साथ ही 24 घंटे का अखण्ड हरिकीर्तन का समापन किया गया। इस अवसर पर होने वाले भण्डारे की शुरुआत सीसीएल एनके क्षेत्र के महाप्रबंधक संजय कुमार के हाँथों पूजा अर्चना कर कराया गया। वहीं महाप्रबंधक ने अपने हाँथों से श्रद्धालुओं को खिचड़ी महाप्रसाद देकर इसकी शुरुआत की। इस भण्डारे में हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने महाप्रसाद ग्रहण किया।
समिति ने बताया कि कोरोना संक्रमण को लेकर विगत वर्ष तक वृहत खिचड़ी भण्डारा का आयोजन स्थगित कर दिया गया था जो इस वर्ष कोई बाध्यता नहीं होने पर पुनः वृहत खिचड़ी भण्डारा का आयोजन किया गया है। वर्षगांठ को लेकर सुबह से ही श्रद्धालु लोग पूरे दिन भगवान के दर्शन व पूजा करने के लिए मंदिर में आते रहे। ज्ञात हो कि इस मंदिर की प्रसिद्धि और खासकर 14 जनवरी को मनाये जाने वाला पुननिर्माण के भव्य कार्यारम्भ के वर्षगांठ में कई जिलों से लोग आते है। मान्यता है कि इस मंदिर में आने वाले भक्त जो भी सच्चे मन से मांगते है उनकी मनोकामना पूर्ण जरूर होती है। कार्यक्रम को सफल बनाने में पहाड़ी मंदिर विकास समिति के सिद्धेश्वर प्रसाद, केएनपी सिंह, अमरेश वर्मा, सुशील अग्रवाल, दिनेश पाण्डेय घंटु, सुर्यकांत सिंह, ओमप्रकाश राय, भुपेश टांक, बैजनाथ प्रसाद, पृथ्वी सिंह, भुपनाथ साहु, आशीष सिन्हा, बैजनाथ प्रसाद, उदय यादव, रमेश गिरि सहित अन्य का महत्वपुर्ण योगदान रहा है।