खलारी, 16 जनवरी : जनता मजदूर संघ के सीसीएल संयुक्त सलाहकार संचालन समिति सदस्य कमलेश कुमार सिंह के नेतृत्व में संघ का एक प्रतिनिधिमंडल सोमवार को निदेशक कार्मिक हर्षनाथ मिश्रा से मुलाकात किया। नेताओं ने उनसे फरवरी माह 2022 का 13 दिन का वेतन भुगतान जल्द करने, सिविल विभाग में रेवेन्यू के कार्य को कैपिटल बजट से करने मामले पर आपत्ति जताई गई,9:3:0 का लंबित मामलों को अविलंब निष्पादित करने,काॅर्पोरेट लेवल पर ट्रेड यूनियन के साथ स्ट्रक्चर मीटिंग जल्द करने, कोयला खदानों का विस्तार कार्य से प्रभावित रैयत-विस्थापितों के हक-अधिकार से जुड़े मामले को लेकर विभिन्न एरिया में आये दिन आ रहे समस्या समाधान के लिए अविलंब कार्य करने आदि की मांग की गई। इसके अलावा और भी कई विंदू पर चर्चा कर सकारात्मक कार्यक्रम तय करने का निर्णय लिया गया। प्रतिनिधि मंडल में सीसीएल खान सुरक्षा समिति सदस्य रविंद्र नाथ सिंह, कल्याण समिति सदस्य सुखदेव प्रसाद, एनके एरिया अध्यक्ष गोल्टेन प्रसाद यादव,पियुष कुमार सिंह शामिल थे।