पिपरवार, 16 जनवरी : पिपरवार कोयलांचल क्षेत्र में सात सूत्री मांग को लेकर रैयत विस्थापित मोर्चा के द्वारा अनिश्चित कालिन आहुत बंदी का पूरे पिपरवार कोयलांचल क्षेत्र में भारी असर। भारी संख्या में विस्थापित मोर्चा के लोग नारे बाजी करते बंद कराने परियोजना पहुँचे। और परियोजना के उत्पादन कार्य एवं कोयला ढुलाई कार्य पूरी तरह से बाधित कर दिया। बंदी के दौरान कहीं कहीं सुरक्षा में तैनात सीआईएसएफ जवानो से मोर्चा के पदाधिकारी एवं कार्यकताओं से कहा सूनी हुई। बंदी शांति पूर्वक रहा। क्षेत्र के कोयला ढुलाई कार्य पूरी तरह बंद रहा। खदानों में उत्पादन कार्य भी पूरी तरह प्रभावित रहा। इस बंदी से सीसीएल को करोड़ का नुकसान हुआ है। विस्थापित मोर्चा का कहना है कि विस्थापितो के साथ हमेशा सीसीएल प्रबंधन छलने का काम किया है। सीसीएल प्रबन पिपरवार रैयत विस्थापित मोर्चा के पदाधिकारी एवं कार्यकताओं के साथ बैठक कर सात सूत्री मांग पर यथाशीघ्र सकारात्मक पहल करने का दिया आश्वासन । विस्थापित ने बंदी वापर करने पर विचार कर रहे हैं। सामाचार लिखे जाने तक बैठक जारी था।