26.1 C
Ranchi
Monday, May 19, 2025
Advertisement
HomeNationalत्रिपुरा में बंधु तिर्की कांग्रेस के लिए चुनाव प्रचार करेंगे, 40 स्टार...

त्रिपुरा में बंधु तिर्की कांग्रेस के लिए चुनाव प्रचार करेंगे, 40 स्टार कैंपेनरों में हुए शामिल

रांची: पूर्व मंत्री एवं झारखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की को त्रिपुरा विधानसभा चुनाव में स्टार कैंपेनर घोषित किया गया है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिका अर्जुन खड़गे के प्रति आभार जताते हुए कहा कि श्री तिर्की ने कहा कि वे अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी का आभार व्यक्त करते हैं जिसने, चुनाव आयोग को एक पत्र भेजकर उन्हें स्टार कैंपेनर घोषित किया है. त्रिपुरा के आगामी विधानसभा चुनाव के दृष्टिकोण से कांग्रेस के महासचिव मुकुल वासनिक ने चुनाव आयोग के सचिव को एक पत्र भेजकर बंधु तिर्की को कांग्रेस के घोषित 40 स्टार कैंपेनर में शामिल होने की जानकारी दी है. ये सभी त्रिपुरा के आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की ओर से सघन प्रचार करेंगे.

त्रिपुरा में बंधु बेहतर प्रदर्शन करेंगे…!

उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का कुशासन और अर्थ अव्यवस्था की दुर्गति अब जनमानस से सहन नहीं हो रहा है. ऐसी कमजोर सरकार को अब उखाड़ फेंकने का समय आ गया है. इसकी शुरुआत त्रिपुरा की जनता करेगी और त्रिपुरा सरकार को सत्ता से बेदखल करने का काम करेगी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए अपना बेहतर योगदान देने की कोशिश करेंगे. श्री तिर्की इसके पूर्व गुजरात के आदिवासी इलाकों में कांग्रेस के पक्ष में चुनाव प्रचार कर चुके हैं.

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments