गिरिडीह: 1932 आधारित खतियान विधेयक को राज्यपाल द्वारा वापस लौटाने के विरोध में मंगलवार को झारखंड मुक्ति मोर्चा गिरिडीह समिति की ओर से शहर के टॉवर चौक पर देश के गृहमंत्री अमित शाह का पुतला दहन किया गया। इस दौरान झामुमो के सैकड़ों नेता-कार्यकर्ता बस स्टैंड रोड स्थित जिला कार्यालय से जुलूस की शक्ल में निकलकर नारेबाजी करते हुए टावर चौक पहुंचकर पुतला दहन किया।
जरूरत पड़ी तो हाईकोर्ट में चुनौती दी जाएगी
इस बाबत झामुमो जिला अध्यक्ष संजय सिंह ने कहा कि 1932 के खतियान आधारित स्थानीयता को सदन से पास कर 9वीं अनुसूची में शामिल करने के लिए केंद्र सरकार के पास भेजने को लेकर राज्यपाल के पास भेजा गया था। लेकिन राज्यपाल ने विधेयक को वापस लौटा दिया है। उन्होंने कहा कि झारखंड राज्य के सवा तीन करोड़ लोगों की जनभावनाओं के अनुरूप इस बिल को हमारी सरकार की ओर से पास किया गया था। 1932 आधारित खतियान यहां के लोगों का अस्तित्व है और उनका वह अधिकार लेने का हक है। उन्होंने कहा कि इस बिल को लागू कराने के लिए आंदोलन किया जाएगा. इसके लिए झारखंड हाईकोर्ट में चुनौती दी जाएगी. मौके पर जिला अध्यक्ष संजय सिंह, अजीत कुमार पूर्व विधायक ज्योतिंद्र प्रसाद, सुमन सिन्हा, संजीव सिन्हा, रॉकी सिंह, मो शहनवाज़, शोभा यादव, राहुल कुमार मोनू, राकेश कुमार, टुन्ना सिंह, राकेश रंजन, अनवर अंसारी, प्रदोष कुमार, अभय सिंह सहित कई जेएमएम नेता मौजूद थे।