23.1 C
Ranchi
Thursday, November 21, 2024
Advertisement
HomeLocal NewsDevgharसरकार अविलंब नियोजन नीति तैयार कर नियुक्ति प्रक्रिया जल्द शुरू करे: बंधु...

सरकार अविलंब नियोजन नीति तैयार कर नियुक्ति प्रक्रिया जल्द शुरू करे: बंधु तिर्की

रांची: पूर्व मंत्री व झारखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की ने कहा है कि सरकार अपनी नियोजन नीति अविलम्ब तैयार करे और उसके आधार पर विभिन्न विभागों में खाली पदों के लिये नियुक्ति प्रक्रिया जल्दी शुरू करे. उनका कहना था कि प्रत्येक राज्य की अपनी स्थानीय नियोजन नीति होती है और इस दृष्टिकोण से झारखण्ड की अपनी स्थानीय नीति को घोषित करना राज्य सरकार द्वारा उठाया गया बिल्कुल सही कदम था. लेकिन स्थानीय नीति के साथ नियोजन नीति को जोड़कर देखना पूरी तरीके से गलत है. श्री तिर्की ने कहा कि झारखण्ड में फिलहाल ऐसी कोई नियोजन नीति नहीं है जो यहां के छात्र-छात्राओं और युवाओं में विश्वास पैदा कर सके. इसके कारण युवाओं में गहरी निराशा है और वे बरसों से रोजगार की प्रतीक्षा में बैठे हैं. श्री तिर्की ने कहा कि, इसी परिप्रेक्ष्य का दूसरा पहलू और भी गंभीर है. सरकार के लगभग सभी विभागों में नियुक्ति नहीं होने के कारण बड़ी संख्या में पद खाली पड़े हैं और इसके कारण सरकार के दैनिक कामकाज पर नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है और आम जनता को अनेक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

बेरोजगारों पर पड़ रहा है नकारात्मक प्रभाव

श्री तिर्की ने कहा कि, झारखण्ड की सवा तीन करोड़ आबादी के साथ ही विशेष रूप से यहां के युवाओं, आदिवासियों एवं मूल निवासियों के साथ ही लंबे समय से झारखण्ड में रह रहे युवाओं के हित में जल्द-से-जल्द नियोजन नीति की घोषणा कर उसे लागू किया जाना चाहिये. इसके लिये सरकार एक उच्चस्तरीय समिति बनाए, जो झारखण्ड की जमीनी और भौगोलिक स्थिति को ध्यान में रखते हुए एक महीने के अंदर अपनी रिपोर्ट दे. उन्होंने कहा कि पिछले 3 साल में हेमन्त सोरेन ने झारखण्ड की स्थिति में सुधार के लिये अपना पूरा प्रयास किया है लेकिन सरकारी विभागों में बड़ी संख्या में पदों के खाली होने के कारण इसका नकारात्मक प्रभाव सरकार के कामकाज पर पड़ा है. दूसरी ओर, युवा वर्ग में अपने भविष्य और अपने परिवार को लेकर गहरी निराशा और रोष है इसीलिये सरकार को जल्द इसके सन्दर्भ में सकारात्मक कदम उठाने चाहिये और इसके लिये अपनी पूरी क्षमता का उपयोग करना चाहिये.

Offers from Amazon for JharkhandWeekly Readers

झारखंड वीकली के पाठकों के लिए ऐमज़ॉन का बेहतरीन ऑफर

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments