22.1 C
Ranchi
Thursday, September 19, 2024
Advertisement
HomeLocal NewsDumriगिरिडीह डीसी ने फिर लगाया रक्तदान शिविर,कहा- रक्तदान मानवीय समाज की अनमोल...

गिरिडीह डीसी ने फिर लगाया रक्तदान शिविर,कहा- रक्तदान मानवीय समाज की अनमोल सेवा

गिरिडीह (कमल): जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग के तत्वावधान में एक बार फिर गुरुवार को जिला समाहरणालय परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर में भारी संख्या में आकर आम और खास स्वैच्छिक रक्तदान का हिस्सा बने। पूर्वाह्रन 11:00 से 04:30 बजे तक रक्तदान शिविर मे 37 यूनिट रक्तदान किया गया। आज रक्तदान करनेवालो में उपायुक्त नमन प्रियेश लकडा, डीएसओ गौतम भगत, जिला परिवहन पदाधिकारी रोहित सिन्हा समेत अन्य अधिकारियों-   कर्मचारियों ने रक्तदान किया।

स्वस्थ समाज के लिए रक्तदान जरूरी:डीसी

इस बाबत डीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने रक्तदान करनेवालों का धन्यवाद करते हुए कहा कि रक्तदान एक महान काम है और हमारी समृद्ध संस्कृति और सेवा एवं  सहयोग की परंपरा का हिस्सा है। रक्तदान से न केवल राष्ट्रीय आवश्यकता पूरी होती है, बल्कि यह स्वस्थ समाज एवं मानवता प्रति एक बड़ी सेवा भी है जो स्वस्थ समाज की परिकल्पना को साकार करने की मकसद को आगे बढ़ाने में मदद करता है. उन्होंने कहा कि हमारे द्वारा दिए गए रक्त से कई जिंदगियों को बचाया जा सकता है। इस पुनीत कार्य में हम सभी को जुड़ रक्तदान करने में आगे आना चाहिये।

Offers from Amazon for JharkhandWeekly Readers

झारखंड वीकली के पाठकों के लिए ऐमज़ॉन का बेहतरीन ऑफर

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments