पटना : बिहार की राजधानी पटना में पहले रामचरित मानस पर बवाल और अब मनुस्मृति को जलाकर सांकेतिक रूप से मनुवादियों पर बड़ा हमला बोला गया है. इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक लड़की मनुस्मृति में आग लगाते हुए नजर आ रही है. इस वीडियो के वायरल होते ही सोशल मीडिया पर मानो भूचाल आ गया है. लोग वीडियो को तेजी से शेयर कर रहे हैं और कुछ लोग इस लड़की के समर्थन में कमेंट कर रहे हैं तो वहीं कुछ लोगों का मानना है कि इस वीडियो में दिखाई दे रही लड़की ने हिंदुओं की भावना को ठेस पहुंचाई है. बता दें कि वीडियो को अबतक लाखों लोगों ने कई बार देखा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है एक लड़की ने अपने हाथों में सिगरेट ले रखी है और इसके बाद वो जमीन पर रखी मनुस्मृति पुस्तक को उठाती है और उसे आग लगाते हुए सिगरेट जला रही है.
हर हाल में होगा मनुस्मृति का विरोध
वीडियो में प्रिया दास कहती है मनुस्मृति को जलाना सिर्फ सांकेतिक और ये एक तत्कालीन घटना है, उसकी नींव और उद्देश्य बहुत पहले ही बाबा साहेब ने रख दिया था, इसको जलाना किसी एक व्यक्ति के खिलाफ नहीं है बल्कि मेरा मकसद घटिया, पाखंडवाद और ढोंग के विचारों पर वार करना है. प्रिया दास ने कहा कि ये किताब बिल्कुल भी सही नहीं, किताब का अर्थ है उससे शिक्षा मिलना, ज्ञान मिलना… और ये ऐसी किताब है जो लोगों के बीच में ऊंच-नीच, भेदभाव और एक-दूसरे को बांटने का काम करती है. इस किताब का विरोध होना ही चाहिए, ये तो बस एक किताब है, इसका तो अस्तित्व ही मिटाना है.
Offers from Amazon for JharkhandWeekly Readers
झारखंड वीकली के पाठकों के लिए ऐमज़ॉन का बेहतरीन ऑफर
