साहिबगंज: (इंद्रदेव लाल) राजमहल प्रखंड क्षेत्र के पंचायत सैदपुर के डेढगामा में सोमवार को राजमहल झामुमो प्रखंड कमेटी की ओर से होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया.

ये लोग थे शामिल
आजोजन में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में सांसद प्रतिनिधि संजीव सामू हेंब्रम, जिला अध्यक्ष शाहजहां सारी, मोहम्मद शमीम मोहम्मद घीसू शेख, दुर्गा प्रसाद मंडल उपस्थित हुए. सभी ने होली को सादगीपूर्ण और खुशी के माहौल में मनाने का आग्रह किया.
Offers from Amazon for JharkhandWeekly Readers
झारखंड वीकली के पाठकों के लिए ऐमज़ॉन का बेहतरीन ऑफर
