गिरिडीह: उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा के निर्देश पर मंगलवार को उत्पाद विभाग की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर मुफस्सिल थाना प्रभारी और डुमरी में अंचलाधिकारी के साथ संयुक्त रूप से कई स्थानों पर छापेमारी कर भारी मात्रा में अवैध महुआ शराब को बरामद किया है। बताया गया कि टीम ने सबसे पहले डुमरी थाना अंतर्गत बेलदारी टोला में छापेमारी कर दस हज़ार केजी जावा महुआ नष्ट किया। इस दौरान छापेमारी टीम ने भारी मात्रा में अवैध महुआ शराब को भी जप्त किया है। साथ ही संचालित भट्ठियों को भी तोड़ कर नष्ट किया गया।
शराब माफिया भागने में सफल रहे
हालांकि पुलिस को देखते ही शराब धंधेबाज मौके से फरार हो गये। टीम ने मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पासी टोला में छापेमारी कर भारी मात्रा में अवैध महुआ शराब और जावा महुआ को बरामद किया। यहां भी पुलिस को देखते ही शराब माफिया भागने में सफल रहे। इस क्रम में पुलिस ने कुल 17 अड्डों पर उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज करने की कार्रवाई में जुटी है. इस बाबत उत्पाद अधीक्षक सुधीर कुमार ने बताया कि अवैध शराब के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है. मिली सूचना के बाद छापेमारी की गई और भारी मात्रा में अवैध महुआ शराब और जावा महुआ को नष्ट किया गया।

बाजारों में शराब खपाने की चल रही थी तैयारी
उन्होंने कहा कि आगामी आनेवाले रामनवमी पर्व पर आसपास के बाजारों में शराब खपाने की तैयारी चल रही थी, जिसको नष्ट किया गया। उन्होंने बताया कि अवैध शराब के निर्माण से राजस्व का नुकसान हो रहा है। आगे भी यह करवाई जारी रहेगी। टीम में डुमरी अंचलाधिकारी धनंजय गुप्ता, डुमरी थाना प्रभारी पवन कुमार, मुफस्सिल थाना प्रभारी कमलेश पासवान, उत्पाद विभाग के एएसआई प्रमोद प्रसाद,एएसआई मनीष कुमार, डुमरी थाना के एएसआई रामजी राय, रामवचन यादव, श्याम किशोर प्रसाद, जया शंकर चौधरी, भगवान राय, जयदेव यादव, अजय सिंह, सुरेंद्र यादव सशस्त्र बल शामिल थे।
