26.1 C
Ranchi
Monday, April 21, 2025
Advertisement
HomeLocal NewsGiridihगिरिडीह जिला प्रशासन मिजिल्स रुबेला अभियान 12 अप्रैल से एक माह तक...

गिरिडीह जिला प्रशासन मिजिल्स रुबेला अभियान 12 अप्रैल से एक माह तक चलाएगा

गिरिडीह: मिजिल्स रुबेला के सफल क्रियान्वयन को जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा उचित प्रयास किए जा रहे हैं। प्रचार-प्रसार के जरिए व्यापक तौर पर विभिन्न प्लेटफार्म, पोस्टर, फ्लेक्स तथा बैठकों के माध्यम से सुनिश्चित कराया जा रहा है। इस संबंध में सिविल सर्जन ने बताया कि 12 अप्रैल को अगले 1 माह तक मिजिल्स रुबेला अभियान मनाया जाना है, जिसमें 9 माह से लेकर 15 वर्ष तक के बच्चों को मिजिल्स रूबेला का टीका लगाया जाना है।

डीसी के नेतृत्व में 11 अप्रैल को निकलेगी रैली

सीएस ने बताया कि इसके सफल क्रियान्वयन तथा प्रचार-प्रसार को लेकर 11 अप्रैल को उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा की अध्यक्षता में सुबह 7:30 बजे से रैली का आयोजन किया जाएगा। जिसमें लगभग 1500 से 2000 तक बच्चें की उपस्थिति सुनिश्चित की जानी है। रैली का आयोजन झंडा मैदान से ट्रेंड्स मॉल होते हुए रीतलाल वर्मा चौक से मकतपुर चौक और कालीबाड़ी चौक होते हुए टावर चौक से झंडा मैदान तक जाएगी।

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments