13.8 C
Ranchi
Sunday, November 24, 2024
Advertisement
HomeCrimeपुरनाडीह कांटाघर पर अपराधियों ने लिफ्टर को गोली मारकर किया घायल, काम...

पुरनाडीह कांटाघर पर अपराधियों ने लिफ्टर को गोली मारकर किया घायल, काम बन्द करने की धमकी देकर चलते बने

खलारी, 06 मई : पिपरवार थाना क्षेत्र के सीसीएल एनके एरिया के पुरनाडीह परियोजना के एक नंबर कांटाघर पर शनिवार को दिन के 12 बजे के करीब अज्ञात अपराधियों ने कोयला लिफ्टर विनोद गिरी को गोली मारकर घायल कर दिया। घटना को लेकर मिली जानकारी के अनुसार पुरनाडीह नंबर एक कांटाघर पर कोयला लिफ्टर विनोद गिरी कोयला लोड कराने गया हुआ था। इसी क्रम में कंटाघर पर पहले दो अपराधी आए और कांटा कर्मीयों से कांटा बंद करने को कहा। जिसके बाद एक अन्य बाइक पर सवार मास्क लगाए तीन अपराधी कांटाघर पर पहुंचे और कोयला लिफ्टर विनोद गिरी पर करीब से गोलियां चलाने लगे। अपराधियों द्वारा की गई फायरिंग में विनोद के दाहिने हाथ और कमर में गोली लगी। जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी हवाई फायरिंग करते हुए बाइक पर सवार होकर भाग निकले। आनन फानन में विनोद को तत्काल सीसीएल के डकरा केंद्रीय अस्पताल ले जाया गया। जहाँ से उसका प्राथमिक उपचार करने के बाद बेहतर इलाज के लिए रांची रेफर कर दिया गया। इधर घटना के बाद टंडवा एसडीपीओ शंभु कुमार सिंह, पिपरवार थाना प्रभारी गोविंद कुमार, खलारी इंस्पेक्टर फरीद आलम, मैक्लुस्कीगंज थाना प्रभारी राणा जंग बहादुर सिंह सहित सीआईएसएफ के अधिकारी दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की छानबीन शुरू किया। घटनास्थल से पुलिस को तीन खोखा भी मिला है। टंडवा एसडीपीओ शंभु कुमार सिंह ने कहा की पुलिस मिली जानकारी के अनुसार सभी पहलुओं पर अपनी जांच कर रही है, जल्द ही सभी अपराधी पुलिस के गिरफ्त में होंगे। वहीं पुरनाडीह परियोजना पदाधिकारी नरेश सिंह कांटाघर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। घटना के बाद कोयला ट्रांसपोर्टिंग का कार्य बंद हो गया था। जो की दोपहर में पुनः शुरू करा दिया गया। घटना के समय एसआईएसएफ पेट्रोलिंग में गई हुई थी। घटना के बाद सीआईएसएफ के द्वारा जगह जगह वाहन चेकिंग लगा दिया गया। मालूम हो की कोयला लिफ्टर विनोद गिरी मैथन पावर को सप्लाई होने वाले कोयले का लिफ्टिंग का कार्य करता है। पुरनाडीह से कोयला बालूमाथ साइडिंग के लिए भेजा जा रहा था।

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments