23.1 C
Ranchi
Monday, November 25, 2024
Advertisement
HomeLocal NewsGiridih'विश्व पर्यावरण दिवस'पर डीसी ने समाहरणालय परिसर में वृक्षारोपण के बाद कहा-प्रकृति...

‘विश्व पर्यावरण दिवस’पर डीसी ने समाहरणालय परिसर में वृक्षारोपण के बाद कहा-प्रकृति का संरक्षण हमारी जवाबदेही होनी चाहिए

गिरिडीह : ‘विश्व पर्यावरण दिवस’ के अवसर पर सोमवार को उपायुक्त  नमन प्रियेश लकड़ा ने समाहरणालय परिसर में वृक्षारोपण किया। इस मौके पर डीसी ने कहा कि हमें अपने आसपास के वातावरण को स्वच्छ रखने और प्रकृति के संरक्षण की दिशा में कार्य करें। पर्यावरण की रक्षा हम सबों का दायित्व है तथा प्रत्येक व्यक्ति को पर्यावरण संतुलन के मकसद के लिए  इसके संरक्षण एवं संवर्धन हेतु प्रयत्नशील रहना होगा।

‘आइए हमसब मिलकर स्वच्छ पर्यावरण बनाने की शपथ लें’

डीसी ने कहा कि भविष्य में पर्यावरण को सुरक्षित व प्रदूषण मुक्त रखने की महत्वपूर्ण जिम्मेदारियों का निर्वहन करना है तथा पर्यावरण को बचाए रखने के लिए खाली स्थानों पर अधिक से अधिक संख्या में हमें पेड़ लगाने का कार्य करना होगा। उन्होंने कहा कि प्रकृति व पर्यावरण संरक्षण हमारी जिम्मेवारी के अलावा कर्तव्य भी है। पर्यावरण दिवस को सफल बनाने के लिए हमें मिलकर पर्यावरण का ख्याल रखना होगा। आइए हम सब मिलकर अपनी जिम्मेवारी का निर्वहन करते हुए स्वच्छ पर्यावरण बनाने की शपथ लें.

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments