37.1 C
Ranchi
Monday, April 21, 2025
Advertisement
HomeLocal NewsGiridihगिरिडीह : पचम्बा उपनगर के खुशी मार्ट में लगी भीषण आग, 50...

गिरिडीह : पचम्बा उपनगर के खुशी मार्ट में लगी भीषण आग, 50 लाख की क्षति का अनुमान, मां-बेटी आग में स्वाहा हो गई, मंत्री ढाढ़स बंधाने पहुंचे

गिरिडीह : पचम्बा उपनगर थाना इलाके के मारवाड़ी कॉलनी स्थित खुशीमार्ट कपड़े की तीन मंजिले दुकान और मकान में बीती मध्यरात्रि में लगी भीषण आग लग गई. आग की चपेट में आने से मां संगीता डालमिया (50 )  और उनकी 17 साल की बेटी खुशी डालमिया की दर्दनाक मौत हो गयी। अग्निशमनकर्मियों के साथ स्थानीय फायर फाइटर पंकज कंधवे और नरेन्द्र सिंह, पवन कंधवे समेत कई युवकों ने देर रात करीब तीन बजे से मोर्चा संभालने के कारण सीताराम डालमिया और गृहस्वामी दिनेश डालमिया की मां किरण डालमिया समेत चार लोगों को प्रशासन के लोगों के सहयोग में रेस्क्यू कर बचाया।

इस दर्दनाक अगलगी की घटना से सोमवार को उप नगर पचम्बा में शोक का माहौल देखा गया। सूचना मिलने पर नगर विकास मंत्री सुदिव्य कुमार अपने पार्टी  कार्यकर्ता राजेश बंसल, हरि मोहन कंधवे के साथ परिजनों को ढाढ़स बधाने पहुंचे थे। शाकोकुल परिवार को सांत्वना दिते हुए मंत्री ने घटना पर दुख जताया. उन्होंने कहा कि राज्य स्तर पर इस प्रकार के हादसों को रोकने के वास्ते आधुनिक संसाधन जुटाये जायेंगे।

पुलिस प्रशासन देर रात से ही राहत कार्य में जुटा था

सदर एसडीएम श्रीकांत विस्पुते, एसडीपीओ जितवाहन उरांव, डीएसपी कौसर अली, थाना प्रभारी शैलेश प्रसाद, मुफस्सिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो के साथ पचम्बा थाना प्रभारी राजीव कुमार तीन बजे रात से ही बचाव कार्य की मॉनिटरिंग कर रहे थे।

बताया गया कि अगलगी की घटना का कारण प्रथम दृष्टया शार्ट सर्किट होने के रूप में सामने आया है। करीब दो बजे रात से ही आग लगने की शुरुआत हई. घर वाले सोये हुए थे. पड़ोस के लोगों ने फोन से आग लगने की सूचना दी, लेकिन आग ने इतना विकराल रूप ले लिया कि एक के बाद एक नौ दमकल की गाड़ियों से आग पर काबू पाया जा सका।

करीब आठ घंटे के राहत बचाव कार्य के बाद कड़ी मशक्कत से दोनों मां-बेटी के जले हुए शवों को बाहर निकाला जा सका। परिजनों के मुताबिक करीब 50 लाख की क्षति का शुरुआती अनुमान लगाया गया है।

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments