25.1 C
Ranchi
Sunday, April 20, 2025
Advertisement
HomeLocal NewsKhalariसन्डे ड्यूटी में कटौती या फिर बदल करना एसीसी एवं पीसीसी कमिटी...

सन्डे ड्यूटी में कटौती या फिर बदल करना एसीसी एवं पीसीसी कमिटी सहित श्रमिक संगठन का भी अपमान : कृष्णा चौहान

एक तरफा निर्णय से बाज आये प्रबंधन

खलारी, 11 जून : सीसीएल एनके प्रबंधन द्वारा अचानक संडे ड्यूटी में कटौती करने या फेर बदल करना तर्क संगत नहीं है ये एसीसी एवं पीसीसी कमिटी सहित श्रमिक संगठन का भी अपमान है। उक्त ब्यान यूनाइटेड कोल वर्कर यूनियन / एटक के क्षेत्रीय अध्यक्ष कृष्णा चौहान ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी है। उन्होंने कहा है कि
यह प्रबन्धन का एक तरफा निर्णय क्षेत्र में औधोगिक अशांति पैदा कर सकता है वर्तमान प्रबन्धन ऐसे एक तरफा निर्णय से बाज आये और कोयला उद्योग एवं मजदूर हित का ध्यान रखते हुए अपने एक तरफा निर्णय को बदले एवं पूर्व की तरह संडे ड्यूटी शुचारु रूप से चलने दे।

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments